IIT JEE MAINS 2025 Mp Topperबुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) शहर की मेक्रो विजन एकेडमी स्कूल के छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया माजिद की इस असाधारण सफलता से ना केवल उनका परिवार और और ना ही उनका स्कूल परिवार बल्कि पूरा बुरहानपुर शहर गौरान्वित है
मेक्रो विजन एकेडमी स्कूल से जारी प्रेस नोट के अनुसार माजिद हुसैन की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और मेक्रो विज़न एकेडमी के सर्वश्रेष्ठ तथा अनुभवी IIT Faculty का मार्गदर्शन रहा है। अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए माजिद ने कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मेरे माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल ने मुझे हर कदम पर प्रोत्साहित किया है। उनकी बदौलत ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।” इसी के साथ माजिद हुसैन ने NSEC, INPhO, IOQM, NSEP, INMO, INChO और SOF की अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की।
माजिद की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने IIT JEE ADVANCED 2025 में भी टॉप करने का संकल्प लिया है और अपने लक्ष्य को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर हैं।
मेक्रो विज़न एकेडमी ने माजिद को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं और सकारात्मक माहौल दिया। एकेडमिक फाउंडर एवं चैयरमेन श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने भी उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा, मेक्रो विजन कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है। इसी को ही सार्थक किया है माजिद हुसैन ने।”माजिद शुरू से ही मेहनती और होनहार छात्र रहा है। उसकी सफलता पूरे स्कूल और शहर के लिए गर्व की बात है। “माजिद के माता-पिता ने उसकी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, कि “हमने हमेशा अपने बेटे का हौसला बढ़ाया और उसे हर संभव सहयोग दिया। उसकी मेहनत और लगन ने आज उसे यह सफलता दिलाई है।”
अब माजिद का अगला लक्ष्य IIT JEE ADVANCED 2025 में भी देशभर में टॉप करना है। वह अपनी सफलता को और ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। माजिद हुसैन की इस उपलब्धि से बुरहानपुर और मध्य प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उनकी सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।
मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल के डायरेक्टर श्री कबीर चौकसे, श्रीमती देवांशी चौकसे, श्रीमती मंजूषा चोकसे, एज्युकेशनल डायरेक्टर अंतरा चौकसे, एकेडमिक प्राचार्य श्री जसवीर सिंह परमार, उपप्राचार्या श्रीमती मोनिका अग्रवाल, श्री संतोष सिलोरिया, श्री विजय सुखवानी, श्रीमती शीतल पोपली, श्रीमती विभा जेटली, , डॉ. अरूण शर्मा और समस्त मेनेजमेंट सदस्यों ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी
माजिद की इस सफलता पर बुरहानपुर के अन्य समाजिक और शैक्षिक नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।