School Admission News : निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल की नई सौगात
Frruit Bazar Newsबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे बुरहानपुर में महानगरो के पैटर्न पर व्यापारा व्यवसाय भी शुरू होता जा रहा है शहर में रिलायंस मॉल और कुछ निजी मॉल ने फल सब्जी फ्रेश के रूप में ग्राहकों के लिए रखे लेकिन इस महानगरों के पैटर्न का उपयोग कुछ प्रतिशत नागरिकों ने अपनाए हुए है अब हाल ही में शहर के बीचोबीच पांडूमल चौराहा से राजपूर गेट जाने वाले मार्ग पर मदन मोहन कॉम्पलेक्स में फ्रुट बाजार ऩए प्रतिष्ठान की हाल ही में शुरूआत हुई है यह फ्रुट बाजार शो रूम पूरी तरह से एसी है साथ ही यहां मिलने वाले फ्रुट्स व ड्राय फ्रुट्स व अन्य खाद्य सामग्री की होम डिलेवरी की भी सुविधा रखी गई है संचालकों ने हैंडबिल के माध्यम से यह दावा किया है यह बुरहानपुर में फलों का एक मात्र एसी शो रूम है इस फ्रुट बाजार में नागरिक ग्राहकों को सभी सीजनल फ्रुट उपलब्ध रहेंगे सबसे खास हापुस आम और केसर आम भी इस शो रूम उपलब्ध रहेगा इसके अलावा फ्रुट बाजार शो रूम में ड्राय फ्रुट्स भी रेंज रखी गई है
Burhanpur Dry Fruits Market : यह है बुरहानपुर का सबसे सस्ता ड्राई फ्रुट्स बाजार
संचालकों के अनुसार ग्राहक एक फोन कॉल करके हमारे प्रतिष्ठान से फ्रुट्स ड्रायफउट्स ऑर्डर कर सकते है जो उन्हें होम डिलेवरी सुविधा के माध्यम से पहुंचाए जाएंगे संचालकों ने नागरिकों से एक बार उनके प्रतिष्ठान में पधारने का अनुरोध करके सेवा का मौका देने का आग्रह किया
फ्रुट बाजार संचालक के अनुसार नागरिक ग्राहक इस मोबाईल नंबर पर कॉल करके आर्डर करके होम डिलेवरी के जरिए फ्रुट्स और ड्राय फ्रुट्स खरीद सकते है हमारा मोबाईल नंबर है 6265785380
Hospital News :बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और नाम श्री बालाजी हॉस्पीटल