burhanpurapmcnews,बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर) बुधवार शाम रेणुका रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण के केला नीलामी हॉल में पूर्व मंडी सचिव रहे हरेंद्र सिकरवार का सेंधवा मंडी में ट्रांस्फर होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जो काफी चर्चा का विषय बना रहा
केला नीलामी हॉल में विदाई समारोह पर सवाल
मंडी सचिव हरेंद्र सिंकरवार के सेंधवा ट्रांस्फर होने पर मंडी के केला नीलामी हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया मंडी की जानकारों ने अपनी व्यक्तिगत राय देते हुए कहा केला नीलामी हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया जा सकता है लेकिन नियमों की बात करें तो किसी की विदाई का कार्यक्रम निजी होता है और इसके लिए सरकारी भवन स्थान का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए इसके लिए किसी निजी स्थान का चयन किया जाना चाहिए
उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में किसी भी सरकारी अफसर कर्मचारी के स्थांतरण या रिटायरमेंट पर औपचारिक विदाई तो सरकारी दफ्तर की जाए लेकिन इस तरह का विदाई समारोह सरकारी दफ्तर या सरकारी स्थान में आयोजित नही करके नियमों का पालन किया जाना चाहिए