Burhanpur politics Newsबुरहानपुर की लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री **श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी)** ने नगर के गुरु गोविंदसिंह कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में **विधायक निधि** से स्वीकृत बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात दी और संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना।
श्रीमती चिटनिस ने रहवासी संघ के गठन का आह्वान करते हुए कहा कि इंदौर जैसे शहरों की स्वच्छता और विकास में ऐसे संघों का बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलोनी में **लगभग 5 करोड़ रुपये** की लागत से सीवरेज और सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इसी दिन **जल गंगा संवर्धन अभियान** की समीक्षा बैठक का आयोजन भी संयुक्त जिला कार्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता स्वयं श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निस्तार तालाब, वाटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण और जल स्त्रोतों की सफाई जैसे कार्यों के लिए सुव्यवस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में **वाटर मेप** तैयार कर उसे दीवारों पर चित्रित करने और किसानों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया।
एक नवाचार योजना के तहत प्रत्येक गांव के 50 किसानों को **पांच पौधे लगाकर तीन साल तक पालन करने पर 2700 रुपये प्रोत्साहन राशि** देने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, डीएफओ विद्याभूषण सिंह और जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमती चिटनिस ने सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने और एक सप्ताह में **परिणाम मूलक योजना** प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि जल गंगा संवर्धन अभियान को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।