Burhanpur MIM Newsबुरहानपुर (बिजनेस एंड क्राईम रिपोर्टर) बुरहानपुर शहर में ईद पर्व के बाद तीन अलग अलग स्थानों पर मेले आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है मेले की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है यह तो फिलहाल किसी को पता नहीं है लेकिन हैद्राबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष एडवोकेट जहीर उद्दीन अर्श ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि शहर की शांति व्यवस्था अमन भाई चारा और आने वाले प्रमुख त्यौहार प्रेम भाईचारे से संपन्न हो लिहाजा शहर में आयोजित होने वाले तीनों मेलो की अनुमति अविलंब निरस्त की जाए

उन्होने कलेक्टर एसपी को संबोधित अपने पत्र में कहा है कि हुसैन मैरिज गार्डन के सामने, कृष्ण मंगल परिसर के पास लालबाग रोड और डी मार्ट मॉल के पास लालबाग रोड पर मेले आयोजित करने की तैयारी की जा रहा है अगर इन तीनों की परमिशन जिला प्रशासन ने दी है तो इसे तत्काल निरस्त कर दें
अपनी इस मांग के पीछे तर्क देते हुए एडवोकेट जहीर उद्दीन ने कहा है कुछ माह से असामाजिक तत्वो किसी ना किसी बहाने से शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की निरंतर असफल प्रयास कर रहे है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कतिपय असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे है आगे भी शहर में इसी तरह शांति और सौहार्द बना रहे लिहजा इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने शहर में आयोजित होने वाले तीन आनंद मेला गांधी मेला के नाम पर शुरू होने वाले मेलो की परमिशन निरस्त करना चाहिए
उन्होने अपने पत्र में संदर्भ दिया कि इससे पहले श्रीकृष्ण मंगल परिसर में मेले का आयोजन किया गया था उस समय दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हो गया था यह मामला पुलिस थाना लालबाग भी पहुंचा था जिसकी प्रशासन व्दारा जांच कराई जा सकती है
एडवोकेट जहीर उद्दीन अर्श ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि आगामी दिनों में ईद, चैत्र नवरात्रि, गुडी पडवा, रामनवमी और बाबा साहब की जयंती जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार करीब है लिहाजा सभी त्यौहार शांति पूर्वक पारंपरिक व पारस्परिक उल्लास से संपन्न हो लिहाजा इन तीनों मेलो की अनुमति निरस्त की जानी चाहिए
अब देखना यह है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस निवेदन को कितनी गंभीरता से लेते हुए क्या निर्णय लेता है