Burhanpur Mandi Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) मंडी का नाम सुनते हुई जेहन में एक ऐसे बाजार की तस्वीर सामने आती है जिसमें क्रेता विक्रेता आरामदायक व सुविधाजनक माहौल में अपनी मन पसंद की वस्तु तौल मोल और पसंद करके लेता है लेकिन खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी के थोक फल सब्जी के प्रांगण में आप जाएंगे तो तस्वीर इसके ठीक उलटी पाएंगे इस मंडी में प्रवेश करते ही आपको अव्यवस्था ही अव्यवस्था नजर आएंगी बेतरतीब वाहनों की पार्किंग नजर आएंगी पार्किंग स्थल पर थोक फल के व्यापारी अपने अपने उत्पाद बेचते नजर आएंगे जैसे ही पार्किंग स्थल के बाद थोक फल सब्जी प्रांगण में प्रवेश करेंगे यहां से वाहनों की आवाजाही आपको परेशान कर देंगी फिर जैसे ही आप फल सब्जी मंडी में प्रवेश करेंगे ऐसा लगेगा कि सभी व्यापारियों ने एक ही स्थान पर अपनी दुकाने सजा ली है जिससे मंडी काफी कंजेस्टेड दिखाई देगी यहां किसानों और ग्राहकों को दुकानो तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है कुल मिलाकर इतना बडा मंडी प्रांगण है लेकिन जिम्मेदारी की अनदेखी के चलते व्यापारियों ने एक ही कोने पर अपनी दुकाने लगाने की परिपाटी बना ली है जबकि होना यह चाहिए कि थोक फल सब्जी के विक्रेता मंडी व्दारा उन्हें आवंटित दुकानो के सामने अपनी दुकान लगाए
मंडी के तैनात कर्मचारियों को इससे कोई सरोकार नहीं जबकि मंडी की व्यवस्था बनाने की जिम्मा उनका है सरकार इस काम के लिए उन्हें वेतन प्रदान करती है लेकिन लगता है यह कर्मचारी केवल मंडी शुल्क की वसूली को ही अपनी ड्यूटी समझ बैठे है मंडी शुल्क की वसूली भी यह किस तरह करते है यह भी किसी से छुपा नहीं है
ड्रेस कोड में नजर नही आते मंडी कर्मचारी
नियम के अनुसार मंडी में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मंडी बोर्ड व्दारा निर्धारित ड्रेस कोड और नेम प्लेट के साथ तैनात रहना चाहिए लेकिन कुछ दिन पहले कर्मचारी जरूर ड्रेस कोड में दिखाई दिए थे लेकिन अब कर्मचारी इस का भी पालन नहीं कर रहे है ड्रेस कोड व नेम प्लेट से मंडी में आने वाले नए व्यक्ति को सहायता लगने पर मंडी के कर्मचारी से अपनी शिकायत समस्या बता सकता है साथ ही ड्रेस कोड होने से भीड में मंडी कर्मचारी जल्दी से पहचान में आ जाते है लिहाजा मंडी कर्मचारियों को मंडी बोर्ड के आदेश अनुसार ड्रेस कोड में तैनात रहना चाहिए
पार्किंग की समस्या
मंडी में प्रवेश करते ही वैसे तो बडी वाहन पार्किंग का स्थल है बावजूद इसके पिक अप वाहन ऑटो रिक्शा किसानों और व्यापारियो के माल की ढुलाई के लिए सीधे मंडी प्रांगण में चले जाते है जिससे काफी परेशानी होती है जबकि मंडी प्रशासन को वाहन के लिए नियत पार्किंग स्थल चिन्हित करना चाहिए साथ ही मंडी प्रांगण में वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए
उम्मीद है बुरहानपुर का मंडी प्रशासन जिला प्रशासन खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी के थोक फल सब्जी प्रांगण में व्यवस्था बनाएगा ताकि यहां आने वाले किसानों व्यापारियों को असुविधा की जगह सुविधा हो