Burhanpur Mandi Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) मंडी का नाम जेहन में आते ही एक व्यवस्थित बाजार की तस्वीर सामने आती है लेकिन खंडवा रोड स्थित APMC कृषि उपज मंडी फल सब्जी की थोक मंडी को देखने के बाद आपकी यह सोच बिल्कुल इसके विपरित हो जाएगी रोजाना सुबह यहां फल सब्जी की थोक मंडी नहीं बल्कि अव्यवस्थाओं की मंडी लगती है सरकार ने मंडी को व्यवस्थित सुविधाजनक संचालन के लिए बकायदा अमले की तैनाती की है लेकिन बजाए व्यवस्थित कर अव्यवस्थाओं के बीच मंडी लगने से यह साफ जाहिर होता है सरकार ने जिस काम के लिए अमले की तैनाती की है वह अमला अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से नहीं निभा रहा है
खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी में रोजाना सुबह फल और सब्जी की मंडी लगती है लेकिन मंडी इतनी अव्यवस्थित लगती है जिसकी तस्वीर देखने से ही बनती है
पार्किंग झोन में लगती है थोक फल मंडी
जैसे ही कृषि उपज मंडी परिसर में प्रवेश करते है तो एक बडा मैदान नजर आता है जो कि पार्किंग के हिसाब से काफी उपयुक्त है लेकिन पिछले कई दिनों से इस पार्किंग झोन में फल विक्रेता अपनी अपनी थोक दुकाने लगाते है जिससे थोक सब्जी मंडी में प्रवेश करने में व्यापारियों व किसानों को काफी परेशानी होती है जबकि मंडी प्रशासन ने जो परिसर थोक फल विक्रेताओं के लिए तय किया है वहां पर व्यापारी अपनी दुकाने नहीं लगाकर मंडी की पार्किंग स्पेस में दुकाने लगाकर पूरी व्यवस्था को बिगाड रहे है और ड्यूटी पर तैनात मंडी के कर्मचारी फल विक्रेताओं को उऩके नियत स्थान पर दुकाने लगाने के लिए कहने की जहमत भी नहीं करते है
थोक सब्जी मंडी भी अव्यवस्थित
इसी तरह जैसे ही थोक सब्जी मंडी में प्रवेश करो तो यह भी काफी होचपॉच ढंग से लगती है इसमें देखा गया थोक सब्जी विक्रेता अपनी दुकानो के सामने थोक में सब्जी बेचने के बजाए प्रवेश होते ही मैदान में एक साथ लगाते है जिससे मंडी काफी संकरी हो जाती है और किसानो व व्यापारियों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है
नए शेड निर्माण की जरूरत
थोक फल सब्जी मंडी प्रांगण में वैसे तो एक शेड बना हुआ है लेकिन यह शेड काफी पूराना हो चुका है इस शेड के नीचे भी फल सब्जी विक्रेताओं के कैरेट रखे हुए है व्यापारियों का कहना है मंडी प्रशासन व्दारा एक नए शेड का निर्माण कराया जाना चाहिए बारिश के दिनों में शेड नहीं होने से मंडी में काफी फजीहत होती है हालांकि ऐसा नहीं है कि मंडी प्रशासन ने शेड नहीं बनाया कुछ समय पहले पीछे की तरफ थोक सब्जी बेचने के लिे शेड का निर्माण कराया गया था लेकिन कोई भी व्यापारी नए शेड में जाने को तैयार नहीं जिससे मंडी प्रशासन व्दारा लाखो रूपए का बनाया गया शेड खुले में शौच करने का केंद्र बन गया है
आवारा मवेशी की चहल कदमी
थोक फल सब्जी मंडी में आवारा मवेशियों की चहल कदमी आसानी से देखी जा सकती है यह आवारा मवेशी व्यापारियों के फल सब्जी को तो चट करते है साथ ही इन के मार कर चोटिल करने का भी खतरा बना रहता है