Burhanpur Latest Newsबुरहानपुर, – बुरहानपुर जिले में अचल संपत्तियों के लिए निर्धारित अनंतिम मूल्यों की सूची जारी की गई है, जो 25 से 28 अक्टूबर तक जिला पंजीयक कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित रहेगी। जिला पंजीयक कार्यालय ने आम जनता से 28 अक्टूबर तक सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति निर्धारित मूल्यों पर साक्ष्यों के साथ अपनी राय प्रस्तुत कर सकता है।
रियल एस्टेट व्यवसायियों में इस मूल्य निर्धारण को लेकर गहरी असहमति है, क्योंकि कई जगहों पर गाइडलाइन मूल्य बाजार मूल्य से कहीं अधिक है, जबकि कुछ जगहों पर यह बाजार दरों से काफी कम है। उम्मीद की जा रही है कि कई रियल एस्टेट व्यापारी पंजीयन विभाग के इस निर्णय पर आपत्तियाँ दर्ज कराएंगे।
पंजीयन विभाग का यह मूल्य निर्धारण निर्णय ऐसे समय में आया है जब विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि विभाग में सर्विस प्रोवाइडरों के माध्यम से अचल संपत्ति क्रेता से “ऑफिस खर्च” के नाम पर 2-3% अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। इसके बाद एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष जहीर उद्दीन और श्रमिक नेता प्रियांक सिंह ठाकुर ने भी विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज कराईं। अधिवक्ता अनूप यादव ने भी खुलेआम मीडिया में बयान देकर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
इस पूरे विवाद के बीच, पंजीयन विभाग बुरहानपुर की अचल संपत्ति खरीद-फरोख्त में मूल्य निर्धारण प्रक्रिया और कथित अनियमितताओं पर चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया है। इस विषय पर आने वाले सुझावों और आपत्तियों से यह साफ होगा कि आगामी समय में जिले की संपत्ति बाजार में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।