Burhanpur latest Newsबुरहानपुर (एज्युकेशन रिपोर्टर)बुरहानपुर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था **मैक्रो विज़न एकेडमी** के अनहद आनंद ऑडिटोरियम में “रमैया वस्तावैया” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम संस्थापक स्व. सुशीला देवी चौकसे (मम्मी जी) की पुण्यतिथि को समर्पित था, जिसे पूरे उत्साह, कृतज्ञता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में फाउंडर और चेयरमैन श्री आनंद प्रकाश चौकसे, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती मंजूषा चौकसे, ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री कबीर चौकसे एवं श्रीमती देवांशी चौकसे, शिक्षा विकास प्रबंधक सुश्री अंतरा चौकसे सहित एकेडमिक प्राचार्य श्री जसवीर सिंह परमार, उपप्राचार्या श्रीमती मोनिका अग्रवाल और सभी सहयोगी शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शाम की शुरुआत भावपूर्ण ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति से हुई, जिसने माहौल को सजीव कर दिया। इसके बाद विभिन्न शाखाओं ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता की भावना स्पष्ट झलकी। वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों और उनके माता-पिता को सम्मानित कर भावुक क्षणों की रचना की गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक संगीत नाटक रहा, जिसमें एकेडमी की यात्रा को उसके शुरुआती दौर से लेकर आज तक के सफर के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति में नेतृत्व टीम के सदस्यों ने खुद हिस्सा लेकर दर्शाया कि कैसे संस्थान ने निरंतर प्रगति की है। कार्यक्रम का संचालन श्री कबीर चौकसे और सुश्री अंतरा चौकसे ने बेहद आकर्षक और भावनात्मक अंदाज़ में किया।
कार्यक्रम का दूसरा मुख्य पहलू था **रक्तदान शिविर**, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पैराडाइज विंग में आयोजित हुआ। इसमें 180 यूनिट रक्त एकत्र कर “प्यार बांटने, जीवन साझा करने” का सच्चा संदेश दिया गया।
यह आयोजन केवल मनोरंजन का नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और कृतज्ञता के मिलन का प्रतीक बन गया, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति के दिल को छू लिया।