biodiesel,बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) madhyapradesh के burhanpur जिले में कई इलाकों में बायो डीजल bio diesel की लंबे समय से दुकाने खुली पडी है इन बायोडीजल की दुकानों से ट्रक चालक बायोडीजल खरीद रहे है लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि यह बायोडीजल की दुकाने अनुमति प्राप्त है या नहीं इन दुकानों के संचालन से तो यह प्रतित होता है कि यह बायोडीजल की दुकाने बिना अनुमति के संचालित हो रही है
यहां संचालित हो रही बायोडीजल की दुकानें
हमारे रिपोर्टर ने जब पता लगाया तो इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर झिरी के पास एक वीरान ढाबे के पास एक पंप बना है शुरूआती तौर पर देखने पर यह पेट्रोल या डीजल का पंप लगता है लेकिन यह बायोडीजल का पंप है
इसी तरह बहादपुर रोड पर भी बायोडीजल की दुकान संचालित हो रही है यहां पर बाकायदा बायोडीजल का एक बडा साईन बोर्ड लगा है यहां पर भी पेट्रोल डीजल के पंप की तरह पंप बना हुआ है इसी तरह इच्छापुर में और खकनार देडतलाई रोड पर भी बायोडीजल की दुकाने संचालित हो रही है
डीजल से सस्ता मिलता है बायो डीजल
हमारे रिपोर्टर ने जानकारो से चर्चा की तो पता चला इस तरह बायोडीजल की बिक्री प्रतिबंधित है बावजूद इसके बिना सुरक्षा इंतजाम के बायोडीजल की दुकाने संचालित हो रही है दरअसल बायोडीजल सामान्य डीजल से 20 से 25 रूपए कम कीमत में मिलता है लिहाजा लंबी दूरी के ट्रक चालक ईंधन के रूप में इसे अपने ट्रको में भरवाते है
वाहनों और पर्यावरण को नुकसान
जानकारो का कहना है लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रक चालक चंद रूपयो की बचत के चक्कर में अपने ट्रको में डीजल की बजाए बायो डीजल भरवाते है जिन्हें एक लीटर के पीछे 20 से 25 रूपए की बचत हो जाती है बायो डीजल दुकान संचालक इन चालकों को सामान्य डीजल का बिल भी उपलब्ध करा देते है ट्रक में बायोडीजल के उपयोग से इंजन में जल्द ही खराबी आ जाती है साथ ही अनाधिकृत बायोडीजल के विक्रेताओ व्दारा केमिकल युक्त बायोडीजल भरवाने से ट्रक से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है जानकारो ने सलाह दी है कि ट्रक में सामान्य डीजल ही भरवाना चाहिए साथ ही अगर बायो डीजल डलवाना ही है शासन व्दारा मान्यता प्राप्त अधिकृत विक्रेता से ही बायोडीजल खरीदना चाहिए
सूत्रोंं के अनुसार जिले में बायोडीजल का अवैध धंधा काफी तेजी से फलफुल रहा है जिले में प्रशासन को गुमराह करके बायोडीजल बेचा जा रहा है जबकि बायोडीजल को बेचने के शासन ने बाकायदा नियम व शर्तें तय कर रखी है
सूत्रों के अनुसार अभी भी इच्छापुर क्षेत्र में ट्रांस्पोर्ट नगर में और खकनार रोड पर बायोडीजल की बिक्री हो रही है अब यह बायोडीजल की दुकाने वैध है या अवैध है इसका खुलासा जिम्मेदार विभाग ने सार्वजनिक करना चाहिए
कुछ साल पहले किया था प्रशासन ने भंडाफोड
कुछ साल पहले जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने इच्छापुर में संचालित अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड किया था जहां पर बडे पैमाने पर बायोडीजल बेचे जाने का गोरखधंधा संचालित हो रहा था इसके बाद काफी समय तक जिले में बायोडीजल के अवैध कारोबार पर अंकुश लगा था लेकिन अब धीरे धीरे बायोडीजल का कारोबार फिर धीरे धीरे पैर पसार रहा है