ExitPoll:महाराष्ट्र निकाय चुनाव : बीएमसी में एग्जिट पोल के अनुसार किसको कितनी मिलेगी सीट ?
खबर क्या है?
BangladeshNewsबांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदूओ के खिलाफ अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है अब बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाईघाट में स्थित हिंदू शिक्षख बिकाश रंजन देब के घर में आगजनि की सूचना मिली है
घटना के बाद इलाके में तनाव और डर पैदा हो गया है इस क्षेत्र में बिकाश कुमार को झुन्नु सर के नाम से पहचाना जाता है इस खबर में उनके परिवार के लोगो के सुरक्षित होने की सूचना मिली है लेकिन आग के कारण घर का सारा सामान खाक हो गया है
घर में आग लगने का वीडियो आया सामने
दरअसल सोशल मीडिया पर शिक्षक के घर पर आग लगने का वीडियो सामने आया है जिसमें घऱ पर हमले का असर साफ दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया में आए वीडियो आग के घर में तेजी से फैल रही है और परिवार के सदस्य आग से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहे है
घऱ में आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है साथ ही आरोपियों की पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है देखिए वीडियो
पुलिस ने कहा- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
समाचार एजेंसी ANI ने इलाके के पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि घर में आग गुरुवार को दोपहर साढ़े 3 बजे लगी थी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित शिक्षक देब ने उनको बताया कि उनका कोई पारिवारिक या निजी शत्रु नहीं है और इलाके में सभी धर्मों के लोग सद्भाव के साथ रहते हैं।
बिकाश ने बताया कि आग लगने से उनका 50 लाख टका का नुकसान हो गया है।



