mpgovtnews, सांदीपनि विद्यालयों में यूनिसेफ के सहयोग से चलेगा कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
Mp News: मप्र के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस के पास न्यू ईयर पार्टी के बहाने भोले भाले आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पहुंची पुलिस ने शिकायत की जांच कर 6 लोगो के खिलाफ नामजद मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे हिंदू संगठनों ने पुलिस को शिकायत की है कि कथित मिशनरी के कार्यकर्ता आदिवासियों को स्वर्ग मिलने का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे है
क्या है पूरा मामला
पुलिस थाना शाहपुर के टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया खामनी गांव में न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए आरोपी जीवन हिरम के घर शुक्रवार को पार्टी का आयोजन किया गया था इसमें गांव के लोगो को आमंत्रित किया गया था जब ग्रामीण पार्टी में शामिल होने गए तो धर्म परिवर्त के लिए उकसाया गया लोगो को स्वर्ग मिलने के साथ आर्थिक लाभ मिलने का लालच दिया गया धर्म की किताब और फोटो बताए गए गांव में प्रार्थना होने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही का भरोसा देकर मामले को शांत कराया इस पूरे मामले में एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया धर्मांतरण कराने की शिकायत मिलने पर 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है
6 लोगों पर केस दर्ज, गिरफ्तारी भी पूरी
इनकी गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर जीवन पिता हीरमल निवासी खामनी, रामा बारेला निवासी मालवीर, डेंगी पिता राजाराम, मोहन निवासी जंबूपानी, युवराज पिता मोहन, गोकुल पिता भाईराम निवासी ग्राम बड़ाला खामनी है
propertybazar मकान दुकान प्लॉट खेत बेचना या किराए से देने के लिए क्लिक करें



