mpgovtnews, सांदीपनि विद्यालयों में यूनिसेफ के सहयोग से चलेगा कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
MotivationalSpeaker बुरहानपुर(एज्युकेश रिपोर्टर) देश प्रदेश ही नहीं पूरे विश्व में ताजमहल वाली स्कूल MacrovisionAcadmy मेक्रो विजन एकेडमी के चेयरमेने व फाउंडर के नाम से परिचित शिक्षाविद, मोटिवेशनल स्पीकर AnandPrakashChoukseyआनंद प्रकार चौकसे (आनंद सर) की बुरहानपुर में आगामी 11 जनवरी को एक दैनिक अखबार व्दारा चौकसे जी की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आनंद सर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षको व शिक्षण संस्थानों को सफलता के टिप्स देंगे
मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की थीम सफलता की नई राह बुरहानपुर में लग रही है चौकसे जी की पाठशाला दी गई है इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आनंद सर अपने अनुभव और अध्ययन के अनुसार शिक्षा से संस्कार और संस्कार से सफलता विषय़ पर केंद्रीत अपने महत्वपूर्ण टिप्स देंगे
इन विषय़ पर होगी चर्चा
चौकसे जी की पाठशाला कार्यक्रम में आनंद सर आगामी बोर्ड परीक्षा पर , IIT – JEE, NEET परीक्षा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे इसके अलावा आनंद सर का विशेष मोटवेशनल सेशन होगा साथ ही कार्यक्र में मौजूद छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी इसके बाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों से प्रश्न उत्तर का शेशन होगा यानी प्रतिभागियों के सवाल और आनंद सर के जवाब होगे
कार्यक्रम में कौन और कैसे हो सकते है शामिल
चौकसे जी की पाठशाला जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12वी के छात्र, कॉलेज के स्टूडेंट्स, अभिभावक और शिक्षक तथा शिक्षण संस्थानों के संचालक शामिल हो सकते है यह आयोजन 11 जनवरी समय 4 बजे से इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा इस में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को पंजीयन कराना होगा आयोजक ने उम्मीद जताई है कि संस्कार और प्रेरणा का यह नया मंच होगा और बुरहानपुर के लिए एक गौरवशाली अवसर साबित होगा
propertybazar मकान दुकान प्लॉट खेत बेचना या किराए से देने के लिए क्लिक करें



