rozgarplacement रोजगार और प्लेसमेंट के लिए यहां क्लिक करें
PIB Fact Cheak सरकार ने 10 लाख रुपये से अधिक के बैंक लेनदेन पर 85 % कर लगाने के दावों का खंडन किया है।
PIB Fact Cheak SHABD,AIR, HQ, January 1, सरकार ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे उन दावों का खंडन किया है जिनमें दस लाख रुपए से अधिक के बैंक लेनदेन पर 85 प्रतिशत कर लगाने की बात कही गई है। पत्र सूचना कार्यालय – पी.आई.बी. की तथ्य जांच इकाई ने इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि आयकर केवल आय पर लगाया जाता है न कि लेनदेन पर। इकाई ने स्पष्ट किया कि आयकर कानून में दस लाख रुपए से अधिक के बैंक लेनदेन पर किसी तरह का कर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। पी.आई.बी. ने नागरिकों से ऐसे फर्जी दावों को लेकर सतर्क रहने और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करने का आग्रह किया।
propertybazar मकान दुकान प्लॉट खेत बेचना या किराए से देने के लिए क्लिक करें



