Burhanpur Mandi Today’s Rates बुरहानपुर कृषि उपज मंडी में अनाज की आवक और भाव
खबर क्या है ?
cheating wife murdered her husbandमध्यप्रदेश में दगाबाजी पत्नियों का अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए पति की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला मप्र के श्योपुर जिले का है जहां एक आंगनवाडी कार्यकर्ता ने अपने शिक्षक पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के व्दारा उसकी हत्या करा दी पहले तो प्रेमी इस हत्या को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की लेकिन जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी और उसके एक सहयोगी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है
क्या है मामला
श्योपुर जिले की कराहल पुलिस ने एक शिक्षक के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है शिक्षक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी आंगनवाडी कार्यकर्ता पत्नी और उसके प्रेमी ने शिक्षक पति को रास्ते में से हटाने के लिए की हत्या के बाद आरोपियों ने इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की लेकिन फोरेंसिक जांच फिंगर प्रिंट के व्दारा असलियत सामने आ गई
कैसे हुई वारदात
श्योपुर जिले के कराहल में सरकारी स्कूल में पढाने वाले शिक्षक रमाकांत पाठक की सडक पर लाश मिली थी इससे पहले मृतक की पत्नी जो कि आंगनवाडी कार्यकर्ता है ने कराहल पुलिस स्टेशन में अपने पति रमाकांत पाठक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी शिक्षक की लाश मिलने के बाद फोरेंसिक जांच टीम ने पुलिस को इसे हत्या का एंगल दिया इस पर पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की पुलिस ने मामले की बारिकी से जांच शुरू की तो पुलिस को मृतक शिक्षक रमाकांत पाठक की पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी मिली पुलिस ने मृतक शिक्षक की पत्नी के प्रेमी मनीष जाटव को पकडा और सख्ती दिखाई तो प्रेमी ने अपना सारा जुर्म कबूल दिया
क्या थी आरोपियों की योजना
मृतक शिक्षक की पत्नी के प्रेमी मनीष जाटव ने बताया उसने प्रेमीका और अपने दोस्त के साथ मिलकर शिक्षक रमाकांत पाठक को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई शिक्षक को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या की और शव को कार की डिक्की में रखा फिर शिक्षक की बाईक को घाटी में खडा कर रात के समय कार की डिक्की में रखी शिक्षक के शव को एक्सीडेंट की शक्ल देने के लिए बाइक के पास शव को रख दिया इस काम में मनीष जाटव की मदद उसके दोस्त सतपाल सरदार जो कि डायल 112 का चालक है ने मदद की लेकिन फॉरेन सिक ओर फिंगर. प्रिंट एक्सपर्ट की जांच ने हत्या होने का एंगल पुलिस को दिया और रिश्तो व विश्वास का क़त्ल करने बाली पत्नी साधना पाठक और उसके प्रेमी मनीष जाटव ओर प्रेमी के दोस्त सतपाल सरदार को पुलिस ने धर दबोचा…
mpgovtnews, सांदीपनि विद्यालयों में यूनिसेफ के सहयोग से चलेगा कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम



