mpgovtnews, सांदीपनि विद्यालयों में यूनिसेफ के सहयोग से चलेगा कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रमBurhanpur News : बुरहानपुर में नवाचार कलेक्टर ने पुरस्कार राशी से कराया कलेक्टर कार्यालय परिसर में कैंटिन का निर्माण, वर्क कल्चर को बेहतर बनाने की पहल
खबर क्या है ?
rapeमप्र के रीवा में मुंबई पुलिस ने रेप के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी रीवा में फरार काट रहा था और यहां गमले बेचने का काम कर रहा था मुंबई पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमाड लेकर मुंबई पुलिस आरोपी को रीवा से मुंबई लेकर रवाना हुई
क्या था मामला
रीवा पहुंचे मुंबई पुलिस अधिकारी शाइब प्रसाद पवार ने बताया आरनाला पुलिस स्टेशन अपराध क्रमांक 179/25 के तहत रेप के मामले में आरोपी शहजाद अली नवंबर 2025 से मुंबई पुलिस को चकमा देकर अलग अलग लोकेशन बदल रहा था लेकिन मुंबई पुलिस को लीड मिली कि आरोपी मप्र के रीवा में रहकर गमले बेचने का काम कर रहा है सूचना पर मुंबई पुलिस की टीम रीवा पहुंची और समान पुलिस थाना के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया स्थानीय कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमाड लेकर अब मुंबई ले जाया जा रहा है



