spot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
light rain
23.7 ° C
23.7 °
23.7 °
93 %
3.4kmh
100 %
Wed
27 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °

burhanpurmandinews, रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में केला राईपिंग व निर्यात केंद्र से 25 लाख की मशीनरी चोरी, मंडी प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर

 

burhanpurmandinews,बुरहानपुर रेणुका रोड कृषि उपज मंडी में कर्मचारियों की लापरवाही बढती जा रही है मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल खडे हो रहे है कुछ दिन पहले यहां अज्ञात लोगो ने व्यापारी की शेड में रखे मक्के के बोरे बेखौफ हो कर ले जा रहे है जब एक व्यापारी ने इसका विरोध किया तो अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी पर ही हमला कर दिया जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत की थी आधा समय नीलामी बंद करके भी अपना विरोध दर्ज कराया था इसके बाद कलेक्टर एसपी को भी ज्ञापन दिया था अब यह मामला थमा नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया
शिकारपुरा थाना क्षेत्र के रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में इंटीग्रेटेड केला राईपिंग एवं केला निर्यात हाऊस कोल्ड स्टोरेज से करीब 25 लाख रूपए कीमत की मशीनरी चोरी हो जाने का क मामला प्रकाश में आया है मंडी सचिव भूपेंद्र सोलंकी ने पुलिस थाना शिकारपुरा में लिखित शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटेड पैक हाऊस केला राइपिंग व निर्यात हाउस व कोल्ड स्टोरेज साल 2019 में 5 साल के लिए मेसर्स एमके ट्रेडर्स को किराए पर दिया गया था कॉन्ट्रेक्ट अवधि पूरी होने पर 4 अप्रैल 2024 को मंडी समिति ने संचालकों से कब्जा वापस लिया था इसके बाद यहां ताला लगा दिया गया था और चाबी मुख्य मंडी परिसर में निर्माण शाखा के पास रखी गई थी
1जून 2025 को मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब इस का निरीक्षण किया तो साफ सफाई के दौरान यह बात सामने आई कि केला राईपिंग हाउस एवं कोल्ड स्टोरेज में लगे 11 कंप्रेशर और केबल गायब है इसकी तत्काल सूचना कर्मचारियों ने मंडी सचिव को दी इसके बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया
जानकारी के अनुसार इस परिसर में ताला लगा होने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया चोरी गई मशीनरी का बाजार मुल्य 25 लाख रूपए आंका गया है मंडी प्रांगण चारो ओर से सात फीट ऊंची दीवारो से घीरा है ऐसे में बिना अंदरूनी सहयोग के चोरी संभव नहीं मानी जा रही है
पुलिस थाना शिकारपुरा ने मंडी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले के संवेदनशील होने के चलते मंडी सचिव ने मंडी बोर्ड के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurmandinews, रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में केला राईपिंग व निर्यात केंद्र से 25 लाख की मशीनरी चोरी, मंडी प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर

 

burhanpurmandinews,बुरहानपुर रेणुका रोड कृषि उपज मंडी में कर्मचारियों की लापरवाही बढती जा रही है मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल खडे हो रहे है कुछ दिन पहले यहां अज्ञात लोगो ने व्यापारी की शेड में रखे मक्के के बोरे बेखौफ हो कर ले जा रहे है जब एक व्यापारी ने इसका विरोध किया तो अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी पर ही हमला कर दिया जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत की थी आधा समय नीलामी बंद करके भी अपना विरोध दर्ज कराया था इसके बाद कलेक्टर एसपी को भी ज्ञापन दिया था अब यह मामला थमा नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया
शिकारपुरा थाना क्षेत्र के रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में इंटीग्रेटेड केला राईपिंग एवं केला निर्यात हाऊस कोल्ड स्टोरेज से करीब 25 लाख रूपए कीमत की मशीनरी चोरी हो जाने का क मामला प्रकाश में आया है मंडी सचिव भूपेंद्र सोलंकी ने पुलिस थाना शिकारपुरा में लिखित शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटेड पैक हाऊस केला राइपिंग व निर्यात हाउस व कोल्ड स्टोरेज साल 2019 में 5 साल के लिए मेसर्स एमके ट्रेडर्स को किराए पर दिया गया था कॉन्ट्रेक्ट अवधि पूरी होने पर 4 अप्रैल 2024 को मंडी समिति ने संचालकों से कब्जा वापस लिया था इसके बाद यहां ताला लगा दिया गया था और चाबी मुख्य मंडी परिसर में निर्माण शाखा के पास रखी गई थी
1जून 2025 को मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब इस का निरीक्षण किया तो साफ सफाई के दौरान यह बात सामने आई कि केला राईपिंग हाउस एवं कोल्ड स्टोरेज में लगे 11 कंप्रेशर और केबल गायब है इसकी तत्काल सूचना कर्मचारियों ने मंडी सचिव को दी इसके बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया
जानकारी के अनुसार इस परिसर में ताला लगा होने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया चोरी गई मशीनरी का बाजार मुल्य 25 लाख रूपए आंका गया है मंडी प्रांगण चारो ओर से सात फीट ऊंची दीवारो से घीरा है ऐसे में बिना अंदरूनी सहयोग के चोरी संभव नहीं मानी जा रही है
पुलिस थाना शिकारपुरा ने मंडी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले के संवेदनशील होने के चलते मंडी सचिव ने मंडी बोर्ड के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurmandinews, रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में केला राईपिंग व निर्यात केंद्र से 25 लाख की मशीनरी चोरी, मंडी प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर

 

burhanpurmandinews,बुरहानपुर रेणुका रोड कृषि उपज मंडी में कर्मचारियों की लापरवाही बढती जा रही है मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल खडे हो रहे है कुछ दिन पहले यहां अज्ञात लोगो ने व्यापारी की शेड में रखे मक्के के बोरे बेखौफ हो कर ले जा रहे है जब एक व्यापारी ने इसका विरोध किया तो अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी पर ही हमला कर दिया जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत की थी आधा समय नीलामी बंद करके भी अपना विरोध दर्ज कराया था इसके बाद कलेक्टर एसपी को भी ज्ञापन दिया था अब यह मामला थमा नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया
शिकारपुरा थाना क्षेत्र के रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में इंटीग्रेटेड केला राईपिंग एवं केला निर्यात हाऊस कोल्ड स्टोरेज से करीब 25 लाख रूपए कीमत की मशीनरी चोरी हो जाने का क मामला प्रकाश में आया है मंडी सचिव भूपेंद्र सोलंकी ने पुलिस थाना शिकारपुरा में लिखित शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटेड पैक हाऊस केला राइपिंग व निर्यात हाउस व कोल्ड स्टोरेज साल 2019 में 5 साल के लिए मेसर्स एमके ट्रेडर्स को किराए पर दिया गया था कॉन्ट्रेक्ट अवधि पूरी होने पर 4 अप्रैल 2024 को मंडी समिति ने संचालकों से कब्जा वापस लिया था इसके बाद यहां ताला लगा दिया गया था और चाबी मुख्य मंडी परिसर में निर्माण शाखा के पास रखी गई थी
1जून 2025 को मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब इस का निरीक्षण किया तो साफ सफाई के दौरान यह बात सामने आई कि केला राईपिंग हाउस एवं कोल्ड स्टोरेज में लगे 11 कंप्रेशर और केबल गायब है इसकी तत्काल सूचना कर्मचारियों ने मंडी सचिव को दी इसके बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया
जानकारी के अनुसार इस परिसर में ताला लगा होने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया चोरी गई मशीनरी का बाजार मुल्य 25 लाख रूपए आंका गया है मंडी प्रांगण चारो ओर से सात फीट ऊंची दीवारो से घीरा है ऐसे में बिना अंदरूनी सहयोग के चोरी संभव नहीं मानी जा रही है
पुलिस थाना शिकारपुरा ने मंडी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले के संवेदनशील होने के चलते मंडी सचिव ने मंडी बोर्ड के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurmandinews, रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में केला राईपिंग व निर्यात केंद्र से 25 लाख की मशीनरी चोरी, मंडी प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर

 

burhanpurmandinews,बुरहानपुर रेणुका रोड कृषि उपज मंडी में कर्मचारियों की लापरवाही बढती जा रही है मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल खडे हो रहे है कुछ दिन पहले यहां अज्ञात लोगो ने व्यापारी की शेड में रखे मक्के के बोरे बेखौफ हो कर ले जा रहे है जब एक व्यापारी ने इसका विरोध किया तो अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी पर ही हमला कर दिया जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत की थी आधा समय नीलामी बंद करके भी अपना विरोध दर्ज कराया था इसके बाद कलेक्टर एसपी को भी ज्ञापन दिया था अब यह मामला थमा नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया
शिकारपुरा थाना क्षेत्र के रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में इंटीग्रेटेड केला राईपिंग एवं केला निर्यात हाऊस कोल्ड स्टोरेज से करीब 25 लाख रूपए कीमत की मशीनरी चोरी हो जाने का क मामला प्रकाश में आया है मंडी सचिव भूपेंद्र सोलंकी ने पुलिस थाना शिकारपुरा में लिखित शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटेड पैक हाऊस केला राइपिंग व निर्यात हाउस व कोल्ड स्टोरेज साल 2019 में 5 साल के लिए मेसर्स एमके ट्रेडर्स को किराए पर दिया गया था कॉन्ट्रेक्ट अवधि पूरी होने पर 4 अप्रैल 2024 को मंडी समिति ने संचालकों से कब्जा वापस लिया था इसके बाद यहां ताला लगा दिया गया था और चाबी मुख्य मंडी परिसर में निर्माण शाखा के पास रखी गई थी
1जून 2025 को मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब इस का निरीक्षण किया तो साफ सफाई के दौरान यह बात सामने आई कि केला राईपिंग हाउस एवं कोल्ड स्टोरेज में लगे 11 कंप्रेशर और केबल गायब है इसकी तत्काल सूचना कर्मचारियों ने मंडी सचिव को दी इसके बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया
जानकारी के अनुसार इस परिसर में ताला लगा होने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया चोरी गई मशीनरी का बाजार मुल्य 25 लाख रूपए आंका गया है मंडी प्रांगण चारो ओर से सात फीट ऊंची दीवारो से घीरा है ऐसे में बिना अंदरूनी सहयोग के चोरी संभव नहीं मानी जा रही है
पुलिस थाना शिकारपुरा ने मंडी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले के संवेदनशील होने के चलते मंडी सचिव ने मंडी बोर्ड के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles