Startup India Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) एक तरफ भारत सरकार स्टार्टअपस को बढावा देने के लिए स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अपील और स्कीम चला रही है वहीं दूसरी ओर बुरहानपुर के एकमात्र आईटी स्टार्टअप संचालक मुर्तुजा अमीन को अपने नए कार्यालय में बिजली का मीटर लगवाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। परेशान होकर युवा मुर्तुजा अमीन ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया तब जाकर उनकी समस्या का समाधान हुआ पेश है
बुरहानपुर के निवासी युवा मुर्तुजा अमीन, मुर्तुजा अमीन पिछले 8 साल से आईटी सेक्टर का स्टार्टअप संचालित कर रहे और बुरहानपुर के शिक्षित युवाओ को रोजगार दे रहे है मुर्तुजा चाहते तो विदेश में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में बडे सालाना पैकेज की नौकरी कर सकते थे साथ ही मुंबई इंदौर पूना जैसे महानगरों में स्टार्टअप स्थापित करके आराम से अपना जीवन बसर कर सकते थे लेकिन मुर्तुजा अमीन ने अपनी जन्म स्थली बुरहानपुर में शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने और बुरहानपुर शहर से युवाओ के पलायन को रोकने के लिए बुरहानपुर में आईटी सेक्टर का स्टार्टअप शुरू किया आज उनके संस्थान में 85 युवाओं को रोजगार मिल रहा है मुर्तुजा अमीन ने हाल ही में उन्होंने दाऊदपुरा क्षेत्र में अपने स्टार्टअप का नया ऑफिस शुरू किया, लेकिन बिजली का मीटर लगवाने में उन्हें प्रशासनिक अड़चनों का सामना करना पड़ा। इस बीच उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल का एक बयान सुना, जिसमें उन्होंने कहा था कि “भारत की तुलना में चीन में स्टार्टअप ज्यादा अच्छा कर रहे हैं।”

इस बात से प्रेरित होकर मुर्तुजा ने अपनी समस्या को लेकर पियूष गोयल को ट्वीट किया। इस ट्वीट ने न केवल उनकी समस्या का समाधान करवाया, बल्कि देशभर की आईटी और स्टार्टअप कम्युनिटी का भी समर्थन उन्हें मिला। मंत्री ने इसके बाद स्टार्टअप्स की समस्याओं को सुनने के लिए एक *हेल्पलाइन नंबर* भी जारी किया।
मुर्तुजा का मानना है कि स्टार्टअप्स के लिए ऐसा अनुकूल माहौल तैयार किया जाए, जिससे किसी उद्यमी को अपनी समस्या के लिए ट्वीट करने की नौबत न आए।
मुर्तुजा अमीन के संस्था के कर्मचारी जीनत अंसारी और हुजेफा नलवाला भी मानते है उन्होने जिस फील्ड में शिक्षा हासिल की है उसके लिए उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए इंदौर मुंबई जाना पड रहा था लेकिन पारिवारिक स्थिति के चलते वह बडे शहरों में नही जा सके लेकिन मुर्तुजा अमीन जी की इस पहल से उन्हें और उनके जैसे शिक्षित बेरोजगारो को बुरहानपुर में अच्छा रोजगार मिल रहा है सरकार ने ऐसे संचालको के लिए सिंगल विंडो जैसी सुविधा रखनी चाहिए