Burhanpur Mandi News बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित थोक फल सब्जी मंडी अव्यवस्थाओ की शिकार हो गई है इसकी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुरहानपुर एसडीएम व कृषि उपज मंडी की भारसाधक अधिकारी पल्लवी पौराणिक ने इसे संज्ञान में लेते हुए बीते दिनों मंडी का अल सुबह औचक निरीक्षण किया अचानक अपने अफसरों को देख मंडी में हडकंप मच गया है एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने थोक सब्जी मंडी में प्रवेश किया उन्हें खूद यहां चलने में दिक्कत पेश आई इस पर मंडी कर्मचारियों पर उन्होेंने नाराजगी जाहिर की इसी मंडी में प्याऊ बना हुआ है प्याऊ में पर्याप्त पानी भी है लेकिन प्याऊ तक पहुंचने वाले रास्ते में थोक सब्जी की दुकान होने पर नाराजगी जाहिर की पार्किंग स्थल पर थोक फल की दुकाने देख एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने व्यापारियो से कारण पूछा तो व्यापारियों ने बताया चार दुकाने जिनके शटर मंडी में खुलने चाहिए लेकिन इनके शटर पार्किंग के सामने खोले जा रहे है इसके चलते हम दूसरे फल व्यापारी पार्किंग में अपनी दुकाने लगा रहे है शिकायत पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने चारों दुकानो की वास्तविक स्थिति दस्तावेजों के साथ अवगत कराने के निर्देश दिए इसके बाद मंडी में कैंटीन का निरीक्षण किया गया कैंटीन में भी पसरी गंदगी व खुले में बिक रही खाद्य सामग्री पर भी उन्होने नाराजगी जाहिर की इसके बाद उन्होने मंडी परिसर में संचालित शौचालय का भी निरीक्षण किया ठेकदार को शौचालय की अच्छे सफाई करने की हिदायत दी मंडी परिसर में कई वाहनों की पार्किंग देख उन्होे मंडी कर्मचारी से वाहनों के मालिको के बारे में पूछा तो बताया गया व्यापारियों के वाहन है इन्हें मंडी परिसर से हटाने के निर्देश दिए
मंडी में कार्यरत कर्मचारी पहचान में नहीं आ रहे थे लिहाजा एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने पूछा कि ड्रेस कोड में कर्मचारी क्यों नहीं तैनात है खास बात यह है कि एसडीएम पल्लवी पौराणिक के साथ जो जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद थे वह खूद भी ड्रेस कोड में नहीं थे और उनके व्दारा नियमित रूप से ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जाता इस कारण उनके मातहत कर्मचारी भी ड्रेस कोड का पालन नहीं करते एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने सभी कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटीर पर तैनात रहते हुए मंडी में व्यवस्था बनाने में अपना योगदान देने की हिदायत दी हालांकि एसडीएम पल्लावी पौराणिक के औचक निरीक्षण और हिदायत के बाद कुछ कर्मचारियो ने नियमित ड्रेस कोड पहनना शुरू कर दिया है लेकिन अभी कई जिम्मेदार कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे है यह चर्चा का विषय बना हुआ है अपने बीच एसडीएम पल्लवी पौराणिक को देख व्यापारी और किसानो व फुटकर व्यापारियों ने उनका आभार व्यक्त किया साथ ही मंडी में जो शासन व्दारा निर्धारित व्यवस्थाए है उन्हें जल्द से जल्द बहाल कराने का अनुरोध किया एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने सभी को आश्वस्त किया जल्द से जल्द सभी तरह की व्यवस्थाए बहाल की जाएगी