**मुख्य बिंदु:**
– व्यापार विकास सम्मेलन में 3 हजार व्यापारी, उद्योगपति और युवा शामिल
– स्थानीय व्यापार और उद्योग के विस्तार पर जोर
– युवाओं को स्वरोजगार और व्यवसाय में मार्गदर्शन देने की अनूठी पहल
**बुरहानपुर, 30 अक्टूबर 2024 (शारिक अख्तर दुर्रानी):** व्यापार में मंदी और नौकरियों की कमी के बीच बुरहानपुर के युवाओं को नया मार्गदर्शन और व्यवसाय के अवसर देने के उद्देश्य से बुरहानपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यापार विकास सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में जिले के 3 हजार से अधिक व्यापारियों, उद्योगपतियों और युवाओं ने भाग लिया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स का मानना है कि बुरहानपुर में व्यापार और उद्योग की असीम संभावनाएँ हैं। सम्मेलन का उद्देश्य इन संभावनाओं का लाभ उठाकर युवाओं को अपने उद्योग और व्यापार में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। मुख्य वक्ता आनंद चौकसे ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकारी सहायता, बैंक लोन और मार्केटिंग तकनीकों की जानकारी के साथ युवाओं का मार्गदर्शन किया जा रहा है, जिससे वे बेहतर तरीके से व्यापारिक जगत में कदम रख सकें।
सम्मेलन में उद्योगपति संजय अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की कई योजनाएँ हैं जो ज़मीनी स्तर तक नहीं पहुंच पातीं, लेकिन इस प्रकार की पहल से इन योजनाओं का लाभ मिल सकता है। टेक्सटाइल व्यवसायी कन्हैया मित्तल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे बुरहानपुर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
खंडवा से आए उद्यमी आलोक सेठी ने कहा कि कोविड के बाद व्यापार में नई संभावनाएँ उभरी हैं, और ऐसे सम्मेलन व्यापार में नई दिशा देने में सहायक हैं। उन्होंने उद्यमियों को उनके व्यापारिक दृष्टिकोण को बदलने की सलाह दी ताकि वे वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना कर सकें। युवा उद्योगपति कबीर चौकसे ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में उद्योग के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का आत्मविश्वास बढ़ता है।