Politics Battle बुरहानपुर।बुरहानपुर में विधासनभा चुनाव से पहले बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने विकास कार्यो के भूमि पूजन शिलान्यास तेज कर दिए है बुरहानपुर जिले की नगर परिषद शाहपुर के आधा दर्जन वार्ड में विकास कार्यो का विधायक निधी से विकास कार्यो का भूमि पूजन करने पहुंचे निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का पहले कांग्रेस के ही एक पार्षद वामन राव ससाने कहा पांच साल हो गए वह उनके वार्ड में नहीं आए गौरतलब है नगर परिषद शाहपुर में बीजेपी का कब्जा है नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी वीरेंद्र तिवारी ने आरोप लगाते हुए निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा उन्होने कांग्रेस के पार्षद वाले वार्डो में ही विकास कार्य के भूमि पूजन किए इन आरोपो को निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने सिरे से नकार दिया
बीजेपी नेता वीरेंद्र तिवारी ने क्या लगाए आरोप
आज माननीय विधायक शाहपुर आए उन्होने यहां विभिन्न वार्डों में विधायक निधी से 10 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया विधायक ने पक्षपातपूर्ण से राशी का आवंटन किया है कांग्रेसी पार्षदों को वार्ड में 2-2 लाख रूपए दिए है जो कि सरासर गलत है उन्होने शाहपुर के सभी वार्डों में राशी का आवंटन करना था उनकी नेगेटिव सोच है कि हम केवल कांग्रेसी वार्डों में राशी देंगे उन्होने विधायक महोदय से विकास के लिए लगातार राशी की मांग की लेकिन चुनाव से एक महीने पहले विधायक जी का इस तरह राशी देना केवल दिखावा है विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा व्दारा 1000 करोड के विकास के दावे पर वीरेंद्र तिवारी ने कहा चुनाव आते आते उन्होने शाहपुर में केवल दस लाख रूपए दिए है लेकिन अब जनता बेवकूफ नहीं बनेगी
क्या कहते है आरोपो पर निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा
हमने पांच साल में जो जो विकास कार्य किया है उसके लेखा जोखे की एक बुकलेट जारी की है आप उसको क्रास चेक कर सकते है मैं पूरे पांच साल से विकास कार्यो के भूमि पूजन कर रहा हुं चुनाव पास आने पर भूमिपूजन कर रहा हुं यह बीजेपी का आरोप सरासर गलत है पक्षपात के आरोप पर उन्होने कहा बीजेपी नेताओ के मन में हो सकती है मेरा दिल बडा है