tajmehal house giftबुरहानपुर ।मप्र के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के शिक्षाविद् व मेक्रो विजन स्कूल और ऑल ईज वेल मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपना घर हुबहु आगरा में बने प्रेम की अदभूत निशानी दुनिया के अजूबो में शामिल ताज महल की तरह तामिर करवाया है और इस ताज महल जैसे 4 बैडरूम वाले घर को शिक्षाविद आनंद चौकसे ने अपनी धर्मपत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में दिया है
आनंद प्रकाश चौकसे का ताज महल के जैसा घर बनाकर अपनी पत्नी को तोहफे में देने के साथ साथ ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में मुगल शासक शाहजहां के व्दारा अपनी प्रियतमा मुमताज महल की याद में एक यादगार महल जिसे आज पूरी दुनिया ताज महल के नाम से जानती है यह ताज महल बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी के किनारे निर्मित होना प्रस्तावित था लेकिन कई कारणों से यह ताज महल आज बुरहानपुर की जगह आगरा में निर्मित हुआ गौरतलब है मुगल शासक शाहजहां की पत्नी मुमताज महल ने स्थानीय ऐतिहासिक किले में ही प्रसव पीडा के दौरान अंतिम सांस ली और मुमताज महल का पार्थिव शरीर 6 महीने तक यहां आहुखाना में सुरक्षित रखा गया था दूसरे बाशिंदों की तरह शिक्षाविद आनंद चौकसे को भी बुरहानपुर में ताज महल का निर्माण नहीं होने की कसक थी लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होने अपनी पत्नी को ताज महल की तरह ही यादगार गिफ्ट देने की ठानी ताज महल जैसे घर के निर्माण में कई अडचन आई लेकिन आऩंद प्रकाश चौकसे के अटूट विश्वास के चलते उनकी मेहनत तकनीकी टीम ने ताज महल जैसा घऱ बनाने में कामयाबी हासिल की
शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे के ताज महल जैसा घर बनाने वाले कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया आनंद चौकसे ने उन्हें ताज महल जैसा मकान निर्मित करने जैसी कठिन टास्क दी स्वंय आनंद चौकसे और उनकी पत्नी मंजूषा चौकसे आगरा के ताज महल को देखने गए उसका बारिकी से अध्ययन किया और इंजीनियरों को ताज महल जैसा ही घर बनाने को कहा
इसके बाद इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने भी आगरा जा कर ताज महल देखा उसकी तकनीक और क्षेत्रफल का बारिकी से अवलोकन किया इस बीच वह औरंगाबाद के दौलताबाद में ताज महल की तरह बने मकबरे को भी देखने पहुंचे पहले तो आनंद चौकसे ने इंजीनियरों को 80 फीट उंचाई पर यूनिक घर बनाने की इच्छा जाहिर की लेकिन परमिशन नहीं मिलने के चलते उन्होने दो टूक ताज महल जैसा घर बनाने का असाइनमेंट दिया उन्हें कारण भी बताया गया कि ताज महल नहीं बना सकते इस्लामी मायथॉलॉजी के अनुसार वह मकबरा है वहीं हिंदू मायथॉलीजी के अनुसार वह एक तेजु महल है इन सब तर्कों को दरकिनार करते हुए आनंद चौकसे ने ताज महल जैसा ही घर बनाने को कहा
इंजीनियरों ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया इंजीनियरों ने इंटरनेट के जरिए ताज महल की 3डी इमेज निकाली तीन साल की अवधि में ताज महल जैसा बना घर वास्तिक ताज महल के क्षेत्रफल की तुलना में एक तिहाई क्षेत्रफल वाला है
इंजीनियर प्रवीण चौकसे के अनुसार यह ताज महल जैसा घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90 बाय 90 का है बेसिक स्ट्रक्चर 60बाय 60 का है डोम 29 फीट उंचा रखा गया है
ताजमहल जैसे घर में एक बडा हॉल 2 बेडरूम नीचे 2 बेडरूम ऊपर है एक किचन एक लायब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम बनाया गया है
इस घर में अधिकतर निर्माण कार्य स्थानीय राज मिस्त्रियों से आरसीसी में कराया गया है घर के अंदर की गई नक्काशी के लिए बंगाल और इंदौर के कलाकार से मदद ली गई है घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना के कारीगरों से कराई गई है इनले का काम आगरा के उत्कृष्ट कारीगरो से कराया गया है घर में लगने वाले फर्नीचर का काम सूरत और मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है
ऐतिहासिक आगरा में बने ताज महल का इतिहास बुरहानपुर शहर से जुडा है बुरहानपुर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को टूर्स व पर्यटन एक्सपर्ट शिक्षाविद आनंद चौकसे के व्दारा ताज महल की तरह बनाए गए घर की जानकारी देते है तो देशी विदेशी पर्यटक इसे देखे बिना नही रहते
सीमेंट की नामचीन कंपनी अल्ट्रा टेक ताज महल जैसे इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवार्ड से नवाज चुकी है
ताज महल जैसा घर तैयार करने वाले कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे बताते है शिक्षाविद आनंद चौकसे का ताज महल जैसा घर बनाने का अटूट विश्वास और हिम्मत की बदौलत हम यह काम कर पाए है यह एक संदेश भी है व्यक्ति अपने सृजन को अटूट विश्वास की ताकत प्रदान करें तो कामयाबी उसके कदम चुमती है
जब ताज महल जैसा घर बनाने की विचार मन में शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे को आया तो उनके पुत्र कबीर चौकसे उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा हासिल कर रहे थे उन्हें भी अपने पिता का यह ख्याल कोई अजूबे से कम नहीं लगा लेकिन उन्हें अपने पिता की अटूट विश्वास की आदत से यह उम्मीद थी कि यह संभव हो सकेगा और हुआ भी और आज यह पूरी दुनिया के सामने है उनके अनुसार उनके पिता व्दारा बनाया गया ताज महल युवाओं के लिए खासकर भारत के युवाओं के लिए के रोल मॉडल है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है दुनियाभर में उनके घर को दूसरे ताज महल के रूप में लोकप्रियता मिलने के बाद अब उन्होने भी तय किया है बुरहानपुर आने वाले हर पर्यटक जो उनका ताज महल जैसा घर देखना चाहता है उनके देखने की व्यवस्था की जाएगी
आप भी तस्वीरों के जरिए देखिए आधुनिक ताजमहल को