Real Estate News :कॉलोनी में नाला या नाले में कॉलोनी……….
Summer Good Newsअंतरराष्ट्रीय संस्था ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर सहेली के सदस्यो ने लालबाग में पुलिस स्टेशन के सामने राहगीरों के लिए निशुल्क आरओ फिल्टर ठंडे पानी का प्याऊ का शुभारंभ किया ।
भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को प्यास लगना स्वाभाविक है । हर कोई गरीब व्यक्ति पानी खरीदकर नही पी सकता इसलिए ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर सहेली की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजू कटरवार और उनकी पूरी टीम ने गर्मी में राहगीरों के लिए आरओ ठंडे पानी का प्याऊ लगाया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती अंजू कटवार, उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर डॉक्टर निखत अफरोज, उषा वर्मा, विजयाबाई, सुरेखा पाटिल, ज्योति माली कुसुमलता तिवारी, दुर्गा सुनीत शाह, इशरत सिद्दकी उपस्थित थे।