Street Dogs Problems बुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी)बुरहानपुर में आवारा और आक्रमक कुत्तों की समस्या से नागरिक परेशान हो रहे है आए दिन यह आवारा और आक्रमक कुत्ते नागरिकों को अपना शिकार बना रहे है कुत्तों की नसबंदी कराने में नाकाम नगर निगम अब कुत्तों को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाने की बात कह रही है उधर पशुओ के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल्स फोर एऩीमल ने मप्र के अन्य नगरीय निकायों की तर्ज पर जिला प्रशासन से नगर निगम के व्दारा कुत्तों के संरक्षण के लिए डॉग शेल्टर होम खोलने जाने की मांग की है
पढिए बुरहानपुर की राजनीति की खबरें
बुरहानपुर में आवारा और आक्रमक कुत्तों की समस्या के समाधान में बुरहानपुर नगर निगम पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है जिला अस्पताल में रोजाना 10 से 15 लोग आवारा और आक्रमक कुत्तो के हमले के शिकार होकर पहुंच रहे है पूर्व में नगर निगम ने कुत्तो की नसबंदी कराने का दावा किया था लेकिन नगर निगम इस दावे में पूरी तरह से फेल साबित हुई है मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फोर एनीमल के जिला संयोजक डॉ मनोज अग्रवाल ने मानव और पशुओ की सुरक्षा के बीच सामान्सय स्थापित करने के लिए शहर में कुत्तो की नसबंदी कराने की पहले से ही वकालत की है लेकिन कही ना कही नगर निगम कुत्तों की नसबंदी में नाकाम रहा है लिहाजा मप्र के अन्य नगरीय निकाय के तर्ज पर उन्होने जिला प्रशासन से बुरहानपुर नगर निगम व्दारा आवारा और आक्रमक कुत्तों के संरक्षण व आम जनमानस की सुरक्षा के लिए डॉग शेल्टर होम खोले जाने की मांग की है
Education News : मॉडर्न हायर सेंकेंडरी स्कूल व गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरू
उधर बुरहानपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्वत ने बताया अब शहर में बढते आवारा कुत्तों व आक्रमक कुत्तों की समस्या और इन कुत्तों के व्दारा नागरिकों पर हमले की समस्या को देखते हुए पशुपालन विभाग के साथ मिलकर कुत्तों में एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाने की बात कह रहा है पीपुल्स फोर एनीमल व्दारा आवारा व आक्रमण कुत्तों के संरक्षण व आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर मप्र की अन्य नगरीय निकायों की तरह डॉग शेल्टर होम खोले जाने की बात बताई तो नगर निगम ने इस सुझाव का स्वागत तो किया लेकिन डॉग शेल्टर होम खोले जाने को लेकर नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने का बहाना बना दिया
School Admission :आदर्श विद्यापीठ और एवीपी ग्लोबल स्कूल में प्रवेश प्रारंभ
यू तो नगर निगम व्दारा किए जाने वाले फिजुल खर्च आम तौर पर देखे जा सकते है लेकिन नागरिकों की और पशुओ की सुरक्षा के लिए डॉग शेल्टर होम खोले जाने की बात पर नगर निगम का आर्थिक स्थिति का बहाना बनाना समझ से परे है