E bike News :बुरहानपुर में ई बाइक खरीदने पर धमाका ऑफऱ
School News बुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) शहर में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है स्कूलों की गर्मी की छुट्टिया भी शुरू होने वाली है साथ ही नया स्कूल सत्र की भी तैयारिया हो रही है शहर के विभिन्न स्कूलों ने नए शिक्षा सत्र में अपनी अपनी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के एडमिशन के लिए शहर के चौक चौराहो व प्रमुख मार्गो पर अपने विज्ञापन के होर्डिंग्स लगवा दिए है इस क्रम में मदर्स लैप स्कूल ने भी अपना विज्ञापन का होर्डिग्स लगाया है
Holi Wishes in Hindi कलाकारों के रंगारंग प्रस्तुती के साथ संपन्न हुआ रंग उत्सव 2024
जयातु सूर्यापुंज जनकल्याण बहुआयामी संस्थान शाहपुर व्दारा संचालित मदर्स लैप इंटरनेशनल स्कूल शहर के निमाड हॉस्पीटल के पास बालाजी नगर में संचालित की जा रही है स्कूल में नए सत्र 2024-25 के लिए प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठवी तक प्रवेश प्रारंभ हो चुके है स्कूल संचालित करने वाली संस्था के अध्यक्ष महेश सिंह चौहान है जो कि दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के भतीजे है स्कूल व्दारा लगाए गए सार्वजनिक होर्डिंग्स के अनुसार स्कूल में उच्च शिक्षित व प्रशिक्षित स्टाफ है स्कूल में आने वाले बच्चों के लिए प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला वातावरण स्कूल में बच्चों के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जाती है स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जाती है स्कूल का एक बडा भवन और बच्चो के लिए खेल का मैदान है स्कूल में अच्छी तरह सुसज्जित डिजिटल क्लास रूम की सुविधा है स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं को प्रत्यक्ष देखने के लिए पालक निमाड हॉस्पीटल के पास बालाजी नगर में स्कूल में पधार सकते है स्कूल का फोन नंबर 9300142171, 7225911313 पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित
(नोट मदर्स लैप की स्कूल की जानकारी स्कूल व्दारा लगाए सार्वजनिक होर्डिंग्स के अनुसार)