– नए सत्र से इंदिरा कॉलोनी में शुरू होगी नई ब्रांच
बुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) शहर में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है स्कूलों की गर्मी की छुट्टिया भी शुरू होने वाली है साथ ही नया स्कूल सत्र की भी तैयारिया हो रही है शहर के विभिन्न स्कूलों ने नए शिक्षा सत्र में अपनी अपनी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के एडमिशन के लिए शहर के चौक चौराहो व प्रमुख मार्गो पर अपने विज्ञापन के होर्डिंग्स लगवा दिए है इस क्रम में निमाड वैली इंटरनेशल स्कूल प्रबंधन व्दारा अपनी नई ब्रांच के रूप में इंदिरा कॉलोनी में प्ले ग्रुप से कक्षा थर्ड तक इसी सत्र से शुरू की जा रही है
निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल खंडवा रोड पर पूर्व से संचालित की जा रही है लेकिन शहरवासियों की मांग और उनकी सुविधा के लिए संस्थान ने अपनी नई ब्रांच इंदिरा कॉलोनी में इसी सत्र से शुरू की जा रही है फिलहाल इंदिरा कॉलोनी में प्ले ग्रुप से क्लास थर्ड तक स्कूल संचालित की जाएगी शाला प्रबंधन ने शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर सार्वजनिक होर्डिंग्स के माध्यम से एडमिशन का ऐलान कर दिया है
मिली जानकारी के अऩुसार निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल की इंदिरा कॉलोनी की नई शाखा में पढने वाले बच्चे को सीखने और खेलने का आनंद मुहैया कराया जाएगा, स्कूल में आने वाले बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में Trained शिक्षकों से बुनियादी शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा बच्चों को स्वस्थ्य खान पान की आदत विकसित की जाएगी स्कूल का समय सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा तथा स्कूल में सभी सुविधाए उपलब्ध रहेगी स्कूल में एडमिशन शुरू हो चुके है सीमित स्थान है इच्छुक पालक अधिक जानकारी के लिए स्कूल के संचालक नूर काजी, आस्था राय और प्रिंसिपल स्मिता जायस्वाल से संपर्क कर सकते है स्कूल के मोबाईल नंबर 6262325555, और 9754501389 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
(नोट – निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल व्दारा सार्वजनिक होर्डिंग्स की जानकारी के अऩुसार सूचना)