Coaching News :देवकर क्लासेस में सीबीएसई व एमपी बोर्ड कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन शुरू
School Admissionबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) मप्र सरकार व्दारा 1 अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू करने का ऐलान किया गया है लेकिन शहर में निजी स्कूलें जून जुलाई में शुरू होगी शहर के सार्वजनिक चौक चौराहों व प्रमुख मार्गों पर शहर के नामचीन स्कूलो ने पालकों को आकर्षित करने के लिए अपने अपने सार्वजनिक विज्ञापनों के होर्डिग्स लगाए हुए है
शहर में 31 साल से संचालित आदर्श विद्यापीठ स्कूल ने भी अपने विज्ञापन के होर्डिंग्स लगाए है उसी होर्डिंग्स के अनुसार हम अपने पाठकों जानाकारी पहुंचा रहे है
आदर्श विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल जो कि 1992 से स्थापित है संस्था को सफलतम 31 साल पूरे हो गए है संचालकों ने अपनी दो संस्थानों आदर्श विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल नया मोहल्ला और एवीपी ग्लोबल स्कूल दर्यापुर रोड खडकोड के लिए नया शिक्षा सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए विज्ञापन दिया है
जानकारी के अनुसार संस्था की संचालक व प्रिंसीपल साधना शाह है नया मोहल्ला स्थित आदर्श विद्यापीठ जो कि 31 सालों से संचालित हो रही है और पालकों की आशा के अनुरूप उत्कृष्ट परिणाम दे रही है आदर्श विद्यापीठ हायर सेंकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक का शिक्षण दिया जाता है जिसमें प्रवेश प्रारंभ है
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित
इसी तरह एवीपी ग्लोबल स्कूल जो कि दर्यापुर रोड खडकोद में स्थित है जिसमें केजी से कक्षा 9 वी तक प्रवेश प्रारंभ है
एवीपी ग्लोबल स्कूल की विशेषताए बताते हुए संचालको ने बताया 5 एकड का स्कूल का कैंपस है प्रत्येक कक्षा में 26 छात्रो से अधिक का प्रवेश नहीं दिया जाता प्रत्येक बच्चे पर व्यक्तिगत फोकस किया जाता है इच्छुक पालक अपने बच्चों को संस्था की दोनो में से किसी एक स्कूल में प्रवेश कराना चाहता हो तो पालक स्वंय स्कूल में आकर संपर्क कर सकते है आदर्श विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए मोबाईल नंबर 7999110119, 9754059016 पर संपर्क कर सकते है जबिक खडकोड स्थित एवीपी ग्लोबल स्कूल के लिए मोबाईल नंबर 7999087076, 7999110119 पर संपर्क कर सकते है