– शिकायत पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक तहसीलदार रामलाल पगारे अमले के साथ जांच करने पहुंचे
Real Estate Newsबुरहानपुर (रियल स्टेट रिपोर्टर) बुरहानपुर में कृषि उपज मंडी हेलिपेड के ठीक सामने बायपास मार्ग पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर हरेभरे पेड काटकर और शासकीय नाले की पुलिया पर मिट्टी भरने की शिकायत का मामला सामने आया है शिकायत पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक तहसीलदार रामलाल पगारे राजस्व विभाग के मैदानी अमले के साथ शिकायत जांच करने मौके पर पहुंचे एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने कहा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, हरेभरे पेड काटे जाने और शासकीय नाले की पुलिया पर मिट्टी डाले जाने के मामले की जांच की जा रही है जांच में भूस्वामी दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
दरअसल रियल स्टेट कारोबारी जिले में अपनी मनमर्जी का काम कर रहे है इन्हे शासन प्रशासन और नियमों का कोई खौफ नहीं है इसी की एक ताजी मिसाल कृषि उपज मंडी हेलिपेड के ठीक सामने धडल्ले से विकसित हो रही कॉलोनियो में आसानी से देखा जा सकता है बायपास मार्ग पर एक पुलिया बनी है जिसमें कृषि उपज मंडी की ओर से पानी का निस्तार हो रहा है लेकिन पुलिया के दूसरी ओर जमीन मालिक ने पुलिया के सामने मिट्टी का भराव कर पानी निस्तार के रास्ते को बंद कर दिया है इस गंभीर शिकायत मिलते ही एसडीएम पल्लवी पौराणिक तहसीलदार रामलाल पगारे और राजस्व विभाग का मैदान अमला मौके पर पहुंचा राजस्व के अमले अपनी प्रारंभिक कार्यवाही शुरू कर दी है अब एसडीएम का कहना पूरे मामले की बारिकी से जांच कराई जाएगी जो भी अनियमितता पाई जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

