Hospital News :बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और नाम श्री बालाजी हॉस्पीटल
Real Estate Newsबुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी) कॉलोनी में नाला है या नाले में यह कॉलोनी दरअसल आप हैरान होंगे कि आखिर इस वाक्य से इसकी शुरूआत क्यों की गई दरअसल शहर से सटी ग्रामीण इलाकों हमीदपुरा, पातोंडा, मोहम्मदपुरा जैसे क्षेत्रों में आप चले जाए और कथित रूप से विकसित हो रही वैध अवैध कॉलोनियों के नजारे को देख कर आप भी यह ही कहेंगे कि कॉलोनी में नाला है या नाले में कॉलोनी
दरअसल शासन के लाख आदेशों के बाद भी बुरहानपुर में भूमाफिया राजस्व विभाग के मैदानी अमले से सांठगांठ कर बेरोकटोक कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर रहा है अवैध कॉलोनाईजर लोगो को सब्जबाग दिखाकर उनसे प्लॉटिंग के नाम पर मोटी रकम वसूल कर चांदी काट रहे है आलम यह है कि मीडिया में बार बार इस तरह की खबरे प्रकाशित व प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस पर कोई ठोस एक्शन नहीं ले रहे है जिससे इन तथाकथित भूमाफियाओं के हौंसले सातवे आसमना पर है आलम यह है कि जो पहले से ही अवैध कॉलोनिया कट गई है वह तो वैध नहीं हो रही है बल्कि कुकरमुक्ते की तरह बेरोकटोक अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही है
यह अवैध कॉलोनाईजर लोगों को मीठी मीठी बातों में जैसे हमारे पास कॉलोनी की परमिशन है हम रोड नाली पानी बिजली सुविधा देंगे कहकर लोगो से मोटी मोटी रकम ऐंठ लेते है और जब लोग यहां मकान बनाते है तो वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते है लोग मकान तो बना लेते है लेकिन बिजली नही होने से अस्थाई बिजली कनेक्शन लेकर अधिक दरों में बिजली बिलों का भुगतान करते है कई अवैध कॉलोनियों में पीने के पानी की सुविधा नहीं होने से रहवासी पीने का पानी खरीदकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है परेशान लोग कॉलोनाईजरों से शिकायत करते है जिला प्रशासन से शिकायत करते है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है
Medical News : मेट्रो हॉस्पीटल में अब स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ योगिनी खत्री की सेवाए रहेंगी उपलब्ध
अब बारी कॉलोनी में नाला या नाले में कॉलोनी की
गौरतलब है कि राजस्व विभाग के मैदानी अमले से सांठगांठ कर तथाकथित अवैध कॉलोनाईजर कृषि भूमि पर बिना टीएनसीपी विभाग की परमिशन लिए मनमाफिक कॉलोनी काट रहे है इन कॉलोनियों की पंजीयन विभाग में भी आसानी से रजिस्ट्रीया हो रही है इससे नए अवैध कॉलोनाईजरों को हौंसले बुलंद हो रहे है
अब तो इन कॉलोनाईजरों की यह हिम्मत हो गई है ऐसी कृषि भूमियां जिनके पास से सार्वजनिक निकासी नाले बह रहे है इन नाले के पास ही कॉलोनिया विकसित कर रहे है हमीदपुरा पातोंडा, मोहम्मदपुरा में तो अपने फायदे के लिए सार्वजनिक नालों के साथ ही छेडछाड कर रहे है लेकिन लोगो का यह कहना है यह कॉलोनाईजर जिन सार्वजनिक नालों के साथ छेडछाड कर रहे है आने वाले बारिश के मौसम में इन नालों के उफान पर आने से लेने के देने पड जाएंगे
लेकिन सवाल यह उठता है दिनदहाडे यह सब काम हो रहा है तो राजस्व विभाग का मैदानी अमला इसकी अनदेखी क्यों कर रहा है जब एक सामान्य व्यक्ति को इस तरह नालो के पास कॉलोनी विकसित होना नियमों के विपरीत नजर आ रहे है तो जिम्मेदार राजस्व विभाग का मैदानी अमला इसकी अनदेखी क्यों कर रहा है यह जांच का विषय है नागरिकों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से यह मांग कि है कि बुरहानपुर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि पर धडल्ले से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों की बारिकी से जांच की जानी चाहिए अगर बारिकी से जांच की जाती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा