Holi Celebration :ब्लु वेव्स वॉटर पार्क में मस्ती की पिचकारी का आयोजन 25 मार्च सोमवार को
बुरहानपुर (बिजनेस न्यूज) शहर में होली के दूसरे दिन यानी धुलंडी को कलरफुल बनाने के लिए वैसे तो कई आयोजन हो रहे है शहर के दर्यापुर स्थित ब्लु वेव्स वॉटर पार्क में मस्ती की पिचकारी का आयोजन किया गया है वहीं गायत्री परिवार व्दारा लालबाग रोड स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक प्राकृतिक रंगों की होली का आयोजन किया गया है वहीं जानकारी मिली है कि लालबाग रोड स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में सोमवार 25 मार्च को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रंग उत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया है यह ईवेंट नितीश कपूर और दिलीप कासलीवाल व्दारा आयोजित किया जा रहा है इस इवेंट का प्रबंधन विघ्नहर्ता ग्रुप के रितेश पाटील और रोहित गढवाल व्दारा किया जा रहा है
Gayatri Pariwar News : गायत्री परिवार के स्वास्थ्य आंदोलन के तहत प्राकृतिक रंगों की होली का आयोजन
शहर में लगे होर्डिंग्स से मिली जानकारी के अनुसार इस रंग उत्सव 2024 के विशेश आयोजन में प्रसिध्द डीजे गौरव और एंकर तशा सोनी अपनी आकर्षक प्रस्तुती देंगे
आयोजको के अनुसार इस रंग उत्सव 2024 में विशेष आकर्षण के रूप में मिनी पार्टी पूल डांस फ्लोर, रेन डांस, लाईव डीजे, ढोल, और फूड जोन की व्यवस्था रहेगी
गर्मी के मौसम को देखते हुए आयोजक व्दारा आयोजन एयर कूल्ड टेंट में किया जाएगा इस आयोजन के लिए आयोजक ने कपल इंट्री 500 रूपए और फैमिल एंट्री फीस 700 रूपए निर्धारित की है इस आयोजन में सीमित स्थान ही रहेगे
जो नागरिक इस आयोजन में शामिल होना चाहता है वह पासेसे के लिए मोबाईल नंबर 9098645999, 9755652143, 8305313750, और 7974838084 पर संपर्क अपने पास बुक कर सकते है सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल पर बाउंसर भी
नोट – शहर में लगे होर्डिंग्स के अनुसार यह सूचना पाठकों के लिए दी गई है