Mp Police News :सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद बुरहानपुर पुलिस हुई प्रो एक्टिव
Powerloom newsबुरहानपुर(बिजनेस रिपोर्टर)देश के टेक्सटाईल के नक्शे में शुमार मप्र के सबसे बडे कपडा उद्योग निर्माण केंद्र (पावरलूम सेंटर) बुरहानपुर में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय व्दारा स्थापित पॉवर लूम सर्विस सेंटर में पिछले 5 साल से पावरलूम संचालित करने का प्रशिक्षण बंद है अब नई तकनीक के पावरलूम के चलन में आ जाने से परंपरागत पावरलूम संचालित करने वाले बुनकरों को आधुनिक पावरलूम का संचालन करते नहीं आने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो रहा है साथ बुनकरों के शिक्षित बेरोजगार युवा जो अब नई तकनीक के पावरलूम स्थापित कर आत्मनिर्भर होना चाहते है प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बैंकर्स उन्हें वित्तीय सहायता नहीं दे पा रहे है बुनकरों ने नई केंद्र सरकार के कपडा मंत्री से अत्याधुनिक पावरलूम के साथ प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की मांग की है
मप्र में बुरहानपुर एक मात्र ऐसा शहर है जहां बडी संख्या में या यह कहे घर घर बिजली से संचालित होने वाले हथकरघे जिन्हें पावरलूम कहा जाता है 35 हजार की संख्या में संचालित होते है जानकारी के अनुसार 4 लाख आबादी वाले इस शहर में एक लाख की आबादी पावरलूम उद्योग से प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त करती है लेकिन समय के साथ पावरलूम में भी अपग्रेडेशन यानी नवनिकरण हो रहा है शहर में अब पारंपरिक पावरलूम के स्थान पर ऑटोमेटिक अत्याधुनिक पावरलूम स्थान लेते जा रहे है बुरहानपुर में केंद्रीय कपडा मंत्रालय व्दारा स्थापित पावरलूम सर्विस सेंटर पर टेक्सटाईल व पावरलूम संचालन करने की बारिकियों का प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन पांच साल पहले यह प्रशिक्षण केंद्र बंद हो गया है अब पारंपरिक पावरलूम संचालित करने वाले बुनकर आधुनिक पावरलूम का संचालन नहीं कर पाने के चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो रहा है साथ ही बुनकरों के शिक्षित बेरोजगार युवा भी सरकारी नौकरिया नहीं मिलने पर अपने पुस्तैनी पावरलूम के कारोबार की तरफ रूख कर रहे है लेकिन नई पीढी आधुनिक पावरलूम का प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र लेकर बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त कर स्वंय का उद्योग स्थापित करना चाहती है लेकिन प्रशिक्षण नहीं मिलने से बुनकरों व बुनकरों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के सपने काफूर हो रहे है अब बुरहानपुर में अत्याधुनिक पावरलूम के प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत करने की मांग ने जोर पकड लिया है
बुनकर परिवार के शिक्षित युवा तनवीर रजा बरकाती ने बताया एक तरफ सरकार सरकारी नौकरियां दे पाने में नाकाम है सरकार रोजगार से स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित कर रही है हम शिक्षित है नौकरिया नहीं है लेकिन अब हम अपने पुस्तैनी पावरलूम के कारोबार में करियर बनाना चाहते है लेकिन टेक्सटाईल के बाजार में आधुनिक ऑटोमैटिक पावरलूम बाजार में आ गए है इसके संचालन का प्रशिक्षण की हमें आवश्यकता है पहले शहर में स्थापित पावरलूम सर्विस सेंटर में प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र दिया जाता था जो कि अब बंद हो गया है लेकिन अब इस प्रशिक्षण केंद्र की बेहद जरूरत है हमारी सरकार से मांग है नए अत्याधुनिक पावरलूम के साथ यह प्रशिक्षण केंद्र दोबारा शुरू किया जाए ताकि बुरहानपुर के पावरलूम उद्योग का भी अपग्रेडेशन हो और बुनकरों को भी अत्याधुनिक पावरलूम संचालन का प्रशिक्षण मिल जाने से उन्हें भी रोजगार मिले
बुनकर नेता एहकाम अंसारी ने भी बंद पडे प्रशिक्षण केंद्र को दोबारा बल्कि पहले से अधिक सर्वसुविधाजनक प्रशक्षिण केंद्र शुरू करने की मांग की है
उधर बुनकरों को सहकारिता के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्थापित प्रदेशव्यापी संस्था मप्र पावरलूम बुनकर फेडरेशन के अध्यक्ष व खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के करीबी जयंतीलाल नवलखे ने भी इस मांग को जायज ठहराते हुए नई सरकार के काम काज शुरू होने सांसदों की शपथ कार्यक्रम के बाद खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की अगुवाई में केंद्रीय कपडा मंत्री गिरिराज सिंह ने भेंट कर बुरहानपुर में सर्वसुविधा युक्त स्थान पर अत्याधुनिक पावरलूमों के साथ प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की मांग करेंगे ताकि बुरहानपुर शहर के बुनकरों का उत्थान हो सके