Highway News :टेक्समो पाईप फैक्ट्री के सामने शॉर्ट कट टर्न के चक्कर में फंसा ट्रक
Mp Politics Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज) लोकसभा चुनाव के पहले मप्र में कांग्रेस के कई आला नेता और विभिन्न जिलों में कांग्रेस के नेता पूर्व विधायकों का कांग्रेस का हाथ छोड बीजेपी के दामन थामने का सिलसिला शुरू है अब इस कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल होने का असर छोटे जिलों में भी दिखाई पड रहा है ताजा मामला बुरहानपुर जिले का बुरहानपुर जिले के बीजेपी के आदिवासी मंडल धूलकोट में बीजेपी व्दारा अपने लोकसभा चुनाव अभियान के तहत अपने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों का सम्मान समारोह करने पहुंचे थे इस बीच आदिवासी नेता ओंकार भाई अपने साथियों सहित कांग्रेस छोडकर भाजपा परिवार में शामिल हो गए पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज माने ने कांग्रेस छोड कर बीजेपी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई इस अवसर पर बीजेपी की नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू विशेष रूप से मौजूद रही
महामंत्री श्री चिंतामन महाजन जी , कोषाध्यक्ष श्री कैलाश पारिक जी , पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सुनील वाघे जी, श्री मनोज टंडन जी, अ जा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य श्री दिलीप पवार जी, श्री लाला चारण जी, सरपंच प्रतिनिधि श्री विकास कैथवास जी, सरपंच श्री अनिल मारकंडे जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।