Mp Crime News :नेपानगर में पडोसी के सूने मकान से चोरी करने वाला निकला पडोसी, गिरफ्तार
◆ *पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना गणपति नाका पुलिस की अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति के विरुध्द बड़ी कार्यवाही।*
◆ *थाना गणपतिनाका क्षेत्र अन्तर्गत इतवारा गेट गली में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को अवैध देशी प्लेन शराब बेचते पकड़ा। आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब के 303 क्वार्टर कीमती 21210/- रुपये के जप्त।*
Mp Crime Newsआगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण/परिवहन/क्रय-विक्रय के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देशो के पालन में थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा अवैध तरीके से देशी प्लेन शराब बेचने वाले व्यक्ति के विरुध्द कार्यवाही की गई है। गणपति नाका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इतवारा गेट की गली में एक व्यक्ति अवैध प्लेन देशी शराब के क्वार्टर बेच रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी गणपति नाका निरी. टी.सी. शिंदे द्वारा टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो इतवारा गेट की गली में दिलीप चौधरी के मकान के पीछे एक व्यक्ति सफेद प्लास्टीक की थेली में देशी प्लेन क्वाटर रखकर बेच रहा था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा। जिसके हाथ में रखी सफेद थैली में 33 देशी प्लेन शराब के क्वाटर (180-180 एमएल के) मिले साथ ही पास रखी तीन सफेद रंग की बोरियों में देशी प्लेन क्वाटर मिले, जिनकी गिनती करते प्रत्येक बोरी में 90-90 देशी प्लेन शराब के क्वाटर (180-180 एमएल के) इस तरह चारों बोरियों में मिलाकर कुल 303 क्वार्टर मिले। देशी प्लेन शराब के 303 क्वार्टर में कुल 54.5 लीटर शराब कीमती 21210/- रूपये की होना पाई गई। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम *गौरव ऊर्फ छट पिता जयंतीलाल मगरे भावसार उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र. 16 इतवारा गेट के पास बुरहानपुर* का होना बताया। आरोपी गौरव उर्फ छट से शराब बेचने के लायसेन्स के बारे में पूछते कोई लायसेन्स का नहीं होना बताया। आरोपी गौरव उर्फ छट का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से देशी प्लेन मदिरा के सफेद क्वाटर 303 नग मात्रा 54.5 लीटर कुल कीमती 21210/- रूपये को जप्त कर आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गणपति नाका में अपराध क्रमांक 186/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. टीसी शिंदे, एएसआई चेतराम निकुम, एएसआई शैलेश पाल, प्रआर. नईम खान, आर. विनोद परिहार, म.आर. रजनी सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी-
*गौरव ऊर्फ छट पिता जयंतीलाल मगरे भावसार उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र. 16 इतवारा गेट के पास बुरहानपुर*
जप्त अवैध शराब :-
*आरोपी के कब्जे से देशी सफेद प्लेन शराब के क्वाटर 303 नग, मात्रा 54.5 लीटर कुल कीमती 21210/- रूपये के जप्त किए गए।*