Mp Board Bhopal Newsबुरहानपुर_ बुरहानपुर जिले के डोईफोडिया गांव की निजी स्कूल ज्ञानदीप स्कूल पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है दरअसल स्कूल के व्दारा शिक्षण सत्र 2018 -19 में एक दसवी के फेल छात्र को अपनी शाला में कक्षा दसवी में नियमित छात्र के रूपए में एडमिशन दिया था जिसकी सीएम हेल्प लाईन में शिकायत हुई थी
क्या था मामला
बुरहानपुर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने बताया डोईफोडिया स्थित निजी स्कूल ज्ञानदीप स्कूल के व्दारा सुजीत पिता श्री कृष्ण नामक छात्र को वर्ष 2018 -19 में अपनी स्कूल में कक्षा दसवी में नियमित एडमिशन दिया था यह छात्र कक्षा 9वीं में फेल हो चुका था उसके बाद छात्र ने स्वाध्यायी छात्र के रूप में 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी लेकिन फेल हो गया बावजूद इसके नियमों के विपरीत स्कूल ने छात्र को दसवी में नियमित एडमिशन दिया इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाईन में की गई शिकायत सत्य पाई गई इस पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने ज्ञानदीप स्कूल पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूल में पढ रहे अन्य छात्रों के भविष्य को देखते हुए स्कूल की मान्यता समाप्त नहीं की लेकिन स्कूल संचालक को चेतावनी जरूर दी है कि भविष्य में इस तरह नियम का उल्लंघन ना करें
यह मामला शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी और नियमों के पालन का महत्व दर्शाता है, और प्रशासन द्वारा की गई सख्त कार्रवाई अन्य स्कूलों के लिए एक नजीर बनकर उभरेगी।