Mandi News बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कृषि उपज मंडी में व्याप्त समस्याओं व अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस टास्क के लिए डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है मंडी की अव्यवस्थाओं व समस्याओ का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन ने पहली बार प्रयास किए है गौरतलब है बुरहानपुर में रेणुका कृषि उपज मंडी और कृषि उपज मंडी के खंडवा रोड स्थित फल सब्जी परिसर में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओ और व्यवस्थाओ की हालात काफी खस्ता है जिसके कारण आए दिन किसानों व व्यापारियों को असुविधाओ का सामना करना पड रहा है
जिला प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने इसके समाधान की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को सौंपी है कृषि उपज मंडी के नोडल अधिकारी बनने के बाद पहली बार डिप्टी कलेक्टर ने रेणुका कृषि उपज मंडी और कृषि उपज मंडी शनवारा रोड फल सब्जी परिसर का औचक निरीक्षण किया जिसमें यहां तैनात मंडी कर्मचारियों की लापरवाही और अव्यवस्थाओ का कारनामा उजागर हुआ
कृषि उपज मंडी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार ने जैसे ही निरीक्षण शुरू किया मंडी परिसर में हडकंप मच गया इस दौरान शनवारा स्थित फल सब्जी मंडी में अव्यवस्थाए नजर आई डिप्टी कलेक्टर के सामने ही मंडी परिसर में कचरा पडा नजर आया और आवारा मवेशी नजर आए जगह जगह गंदगी पसरी नजर आई यहां बंद पडे शौचालयों ने मंडी प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी


मंडी परिसर में स्वच्छता की स्थिति अत्यधिक खराब पाई गई। डिप्टी कलेक्टर ने मंडी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बंद पड़े शौचालयों को भी खुलवाकर निरीक्षण किया और साफ-सफाई की कमी को दूर करने के आदेश दिए। इसके अलावा, मंडी में पीने के लिए स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, जो किसानों और व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या है।
किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा
राजेश पाटीदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंडी की अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मंडी परिसर में सफाई और पीने के स्वच्छ पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव मानते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही, किसानों और व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
मंडी परिसर में डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार ने बारीकी से निरीक्षण किया मंडी में बंद पडे शौचालयों को यहां तैनात कर्मचारियों ने कभी झांक कर नहीं देखा इन कर्मचारियों के सामने डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार ने शौचालय में प्रवेश करके निरीक्षण किया तो यहां मौजूद कर्मचारी शर्म से पानी पानी हो गए यहां मौजूद किसानों व व्यापारियों ने डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार के इस औचक निरीक्षण को निश्चित है। अधिकारियों का औचक निरीक्षण यह भी संकेत देता है कि प्रशासन अब लापरवाही के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए तैयार है।
डिप्टी कलेक्टर ने मंडी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द सुधार नहीं किए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अन्य समस्याओं को भी चिन्हित किया गया, जिनका समाधान किया जाना आवश्यक है।
आने वाले दिनों में मंडी प्रशासन द्वारा इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए उठाए गए कदम यह तय करेंगे कि बुरहानपुर के किसानों को कितना राहत मिलती है।