Mandi Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) बुरहानपुर मंडी में इन दिनों मक्के की बंपर आवक हो रही है मंडी में रोजाना औसतन 10 हजार क्विंटल मक्के की आवक हो रही है कृषि विभाग के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल 3 हजार हेक्टयर मक्के का रकबा बढा है गेंहु की तुलना में मक्के की फसल कम लागत और बेहतर दाम मिलने के कारण किसानों का मक्के की फसल लगाने के प्रति रूझान बढा है उधर मंडी प्रशासन मक्के के किसानों को सही दाम मिले और मक्के की टैक्स चोरी ना हो इसको लेकर सतत मॉनिटरिंग करने की बात कह रहा है
बुरहानपुर में इन दिनों मक्के की बंपर आवक हो रही है मंडी में रोजाना 10 हजार क्विंटल औसतन मक्के की आवक हो रही है मक्का उत्पादक किसानों को 2200 रूपए प्रति क्विंटल मक्के के दाम मिल रहे है कृषि विभाग के उपसंचालक एमएस देवके के अनुसार मंडी में मक्के की बंपर आवक के पीछे पिछले साल की तुलना में इस साल जिले में 3 हजार हेक्टयर मक्के का रकबा बढने को मान रहे है गेंहु उत्पादको किसानों ने इस बार मक्के की फसल लगाई है कृषि विभाग का मानना है गेंहुं की तुलना में मक्का कम लागत कम पानी और अधिक दाम देने वाली फसल है लिहाजा किसानों का रूझान मक्के की फसल की तरफ बढ रहा है
उधर किसानों का और व्यापारियों का भी यह ही कहना है मक्का कम दाम में लागत में अच्छा मुनाफा देने वाली फसल है साथ ही मंडी में किसानों को लाभकारी दाम मक्के के भुगतान किए जाते है जिससे किसानों का मक्का लगाने के प्रति रूझान बढ रहा है
हालांकि मंडी में अपना मक्का बेचने के लिए आने वाले किसानों कि यह शिकायत नही है कि व्यापारी उन्हें मक्का के कम दाम दे रहे है लेकिन मक्के की बंपर आवक और मंडी में स्टाफ की कमी के चलते मंडी टैक्स चोरी कर मक्के की गाडिया यहां रवाना होने की सूत्र बता रहे है लेकिन मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार का कहना है मंडी प्रशासन सीसीटीवी कैमरो से निगरानी फलाईंग स्कॉड आउट सोर्स कर्मचारियों से निगरानी कराई जा रही है