Election 2024 :कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां हुई तेज
Loksabha Election 2024बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज) लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव आयोग व्दारा 16 मार्च को तारिखों का ऐलान किया गया है इसी दिन से आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है हालांकि जिला प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता लागू होते ही विभिन्न स्थानों से राजनेताओं व योजनाओं के पोस्टर हटा लिए है लेकिन सेंट्रल वेयर हाउस रावेर रोड परिसर पर अभी भी एक पोस्टर लगा हुआ है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है सेंट्रल वेयर हाउस में प्रवेश करते ही एक दीवार पर पिछले साल के गेंहु उपार्जन का पोस्टर लगा हुआ है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की दोनो की तस्वीर लगी हुई है यह पोस्टर लोनी सोसायटी व्दारा पिछले साल लगाया गया था अब जबकि इस साल गेंहुं और चना की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो गई है किसानों का समर्थन मूल्य पर गेंहु चना बेचने के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन सोसायटी के जिम्मेदार अफसर इस पोस्टर को हटाना भूल गए वही सेंट्रल वेयर हाउस जो कि केंद्र सरकार के अधीन है उनके अफसरों की भी इस पोस्टर पर नजर नहीं पड यह पोस्ट साफ बता रहा है कि अफसर चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर कितने सजग है
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित