Loksabha Election 2024 :खंडवा के रण में होंगे ज्ञानेश्वर पाटील v/s नरेंद्र पटेल
Loksabha Election 2024भोपाल(ईशल इंडिया न्यूज) मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की नई तारीख तय कर दी है। बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन हो जाने से चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। चुनाव आयोग ने नई तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे और अंतिम तारीख 19 अप्रैल तय की गई है।
20 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी। 22 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 7 मई को होगा।
बसपा प्रत्याशी की अंत्येष्टि में पहंचे कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी,दिया कांधा
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से हुए निधन के बाद आज उनके गृह ग्राम सोहागपुर में अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान भारत के लोकतंत्र की एक सुखद तस्वीर देखने मिली जहां बसपा प्रत्याशी के अंतिम संस्कार में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे ।