‘‘लोकतंत्र का सम्मान करेंगे 13 मई को मतदान करेंगे’’
Loksabha Election 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई मतदान की शपथ
बुरहानपुर/12 अप्रैल, 2024/- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मतदान शपथ एवं हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित रहा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने 13 मई, 2024 मतदान दिवस के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महती भूमिका निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। शपथ एवं हस्ताक्षर कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सेल्फी पाईन्ट पर सेल्फी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक भी किया गया।
Loksabha Election 2024 : बैतुल लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान की नई तारिख का एलान, अब 7 मई को होगा मतदान
शपथ-
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोेग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप के तहत इसी कड़ी में आज शासकीय महाविद्यालय धुलकोट, शासकीय महाविद्यालय नेपानगर तथा वीर रेंगु कोरकू शासकीय महाविद्यालय खकनार में भी स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने भी मतदान की शपथ लेकर मतदाताओं को प्रेरक संदेश दिया