Blind Murder : युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शादीशुदा प्रेमिका का पति निकला युवक हत्यारा
Loksabha Election 2024टीकमगढ (निप्र) टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति से 48 लाख की नकद राशि पकड़ी जो बेग में रखकर घूम रहा था
टीकमगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने को लेकर पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग जारी है !जिससे कोई आपराधिक किस्म के लोग कोई घटना को अंजाम न दे सके जिसके चलते वाहनों ओर लोगो पर नजर रखी जा रही है
टीकमगढ़ शहर के नंदीश्वर कॉलोनी के पास पुलिस ने एक बैग से 48 लाख नकद रुपया पकड़ा गया इतनी बढ़ी राशि होने पर उसको नोट गिनने की मशीन बुलाकर नोटो की गिनती कोतवाली में की गई वही जिस व्यापारी के यह पैसे पकड़े गए उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह बैंक से पैसे निकालकर निकला ही था और अपने साथी को पैसे दिए और बेंक के बाहर पुलिस ने हमारे 48 लाख रुपया पकड़ लिए उसने बताया कि वह गल्ला व्यापारी है !और यह पैसे किसानों को अनाज खरीदी के देने थे मगर सारे पैसे पुलिस ने पकड़ लिए ,वही पुलिस का कहना रहा अभी तक इस व्यापारी ने कोई ठोस दस्ताबेज नही दिए जिससे इसके पैसे बापिस किये जा सके खेर अभी इसके पैसे की जांच की जाएगी