Loksabha Election 2024बुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी) देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में बीजेपी कांग्रेस नेताओ की बयानबाजी का असर बुरहानपुर में भी साफ दिखाई दे रहा है पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के करीबी रहे सेम पित्रोदा ने देश में विरासत टैक्स लगाए जाने की वकालत करने का बयान दिया सैम पित्रोदा के इस बयान को देशभर में बीजेपी के नेताओं ने इस बयान को कांग्रेस के घोषणा पत्र से जोडकर फिर से कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है बुरहानपुर में विधायक व बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस को इस देश की समझ ही नहीं है कांग्रेस देश के नागरिकों को वोटर मानती है मानव नहीं मानती है
अर्चना चिटनीस ने देश प्रदेश वासियों से अपील की है कि अगर अपने देश की विरासत को बचाना चाहते है देश की विरासत के जरिए विश्व पटल देश को सम्मान दिलाना चाहते है तो बीजेपी को वोट दें उन्होने आगे कहा अगर अपने बच्चों की चिंता करनी है तो बीजेपी को वोट दीजिए और अगर सोनिया गांधी के बच्चों की चिंता करना चाहते हो तो फिर कांग्रेस को वोट दीजिए
मोदी की गारंटी विकास ही मुद्दा
गौरतलब है बुरहानपुर विधायक व बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस महापौर माधुरी पटेल ने बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील के पक्ष में लालबाग के शिवाजीनगर वार्ड में सघन जनसंपर्क किया पत्रकारों से चर्चा करते हुए अर्चना चिटनीस ने कहा मोदी की गारंटी, मोदी जी के भविष्य को लेकर देश का विजन और विकास इन्ही मुद्दों पर बीजेपी जनता से वोट मांग रही है