-पीडित महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन देकर की योजना का लाभ दिलाने की गुहार
Ladli Behna Yojnaबुरहानपुर मप्र के shivraj singh chouhan पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व्दारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मप्र के विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी Mp bjp को सत्ता में वापसी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुई एक साल पहले प्रदेश में शुरू हुई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसी महिलाए है जिन्होने योजना का फार्म भरा सारी खानापूर्ति की लेकिन फिर भी उनका इस योजना में नाम नहीं जुड सका है ऐसा ही मामला बुरहानपुर burhanpur जिले की ग्राम पंचायत पातोंडा का है जहां पर 50 से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग की ऐसी महिलाए है जिन्होने योजना के शुरू होते ही अपने अपने फार्म भरे सारी कागजी खानापूर्ति की लेकिन आज तक उनका इस योजना में नाम नहीं जुड सका है पीडित महिलाए बुरहानपुर कलेक्टर दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई शिविर में पहुंची और कलेक्टर के माध्यम से cmmohanyadav मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया और अपना नाम इस योजना में जोड कर उन्हें हर महीने 1250 रूपए राशी प्रदान करने की मांग की है प्रशासनिक अधिकारियों ने इन महिलाओं के आवेदन पर जांच कराने का भरोसा दिया है
प्रदेश के साथ साथ बुरहानपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत हुई थी जिला प्रशासन व्दारा विशेष शिविर आयोजित कर पात्र महिलाओं के फार्म भरवाए गए थे जिला मुख्यलय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पातोंडा की अल्पसंख्यक वर्ग की 50 से अधिक महिलाओं ने भी अपना फार्म भरा, साथ ही जो जो जो कागजी खानापूर्ति थी वह सब की लेकिन बावजूद इसके इन महिलाओं का योजना में नाम नहीं आया और यह महिलाए योजना के तहत मिलने वाले हर महीने के 1250 की राशी से वंचित है महिलाओं का कहना है फार्म भरने के बाद जब अन्य महिलाओं के खाते में पहली किश्त आई तब पंचायत से संपर्क किया तो उन्होने हमे बताया आपका नाम भोपाल से ही जुडेंगा फिर हमने इंतजार किया बार बार योजना की राशी महिलाओं के खाते में डाली जाने के बाद हम पंचायत में संपर्क करते तो पंचायत में बहानेबाजी कर हमें टर्का दिया जाता था इस बीच विधानसभा चुनाव आए आचार संहिता के चलते लाडली बहना योजना का पोर्टल बंद हो गया जो अबतक बंद पडा है पीडित महिलाओं ने कलेक्टर दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई में अपनी शिकायत की साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन देकर लाडली बहना योजना में अपना नाम जोडकर योजना का लाभ देने की मांग की
इस मामले में संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव ने बताया ग्राम पंचायतो पातोंडा की महिलाओं का शिकायत मिली है जिसकी हम जांच करवा रहे है