Rangotsav 2024 : शहर के बीचोबीच श्रीकृष्ण मंगल परिसर में रंग उत्सव 2024 का आयोजन 25 मार्च सोमवार को
Holi बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) शहर के इतवारा स्थित प्रसिध्द गोकुलचंद्रमा मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय होली उत्सव का समापन हुआ समापन अवसर पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील विशेष रूप से शामिल हुए श्री गोकुल चंद्र वाली मंदिर में पांचवें दिन उत्सव की पूर्णाहुतियों पर मंदिर में फूल मनोरथ एवं लड्डू मlरोली का आयोजन किया गया जिसमें श्री आदित्य भाई मुखिया जी द्वारा सभी भक्तों को लड्डू लुटाए गए भक्तों ने लड्डू लूट कर होरी रे होरी रे होरी रे रसिया का गाना करते हुए कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी आदित्य सिंह ठाकुर हर्षित ठाकुर कन्हैया भाई मित्तल रामधारी बाई मित्तल माधव बिहारी अग्रवाल गिरीश भाई ललित भाई प्रफुल्ल भाई संतोष भाई उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमेंद्र भाई गोविंद जी वाला ने बताया कि पांच दिवसीय उत्सव की पूर्णाहुति पर सभी पत्रकारों को हम दिल से आभार मानते हैं जिन्होंने समय पर हमारे कार्यक्रम को आम पब्लिक के सामने प्रस्तुत किया इसके लिए सभी पत्रकार बंधु बहुत बधाई के पात्र हैं
कार्यक्रम में डफली बजाकर झूमें सांसद पाटील
गोकुलचंद्रमा मंदिर में आयोजित होली उत्सव के समापन पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील भी अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए उन्होने काफी देर तक डफली बजाए और मंदिर में उपस्थित भक्तों पर फूल बरसाए
Gayatri Pariwar News : गायत्री परिवार के स्वास्थ्य आंदोलन के तहत प्राकृतिक रंगों की होली का आयोजन