Highway Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) कलेक्लट दफ्तर के सामने रावेर रोड पर टेक्समो पाईप फैक्ट्री के सामने पुलिया पर एक ओव्हर लोड ट्रक ने शॉर्ट कर्ट करने के चक्कर में बीच पुलिया में फंस गया ट्रक के फंसने के कारण करीब 15 से 20 बडे वाहन फंस गए लेकिन ट्रक चालक ने अपने वरिष्ठ को इसकी सूचना दी सूचना पर ट्रक चालक के वरिष्ठ साथ मौके पहुंचे और उन्होने अपनी सूझबूझ से बीच पुलिया में फंसे ट्रक को रिवर्स किया और ट्रक रावेर की तरफ रवाना हुआ इसके बाद रावेर रोड का यातायात बहाल हुआ
Kangana Ranaut :जानिए कौन है कंगना रनौत
बारिश के मौसम में थोडी बारिश में उफान पर आ जाता है नाला
टैक्समो पाईप फैक्ट्री के पास रावेर रोड पर बने नाले में में ऊंची पुलिया नहीं होने से बारिश के मौसम में थोडी तेज बारिश होने पर नाला उफान पर आ जाता है जिससे महाराष्ट्र के रावेर का बुरहानपुर से संपर्क टूट जाता है बारिश के मौसम में पुलिया की इस स्थिति को देखते हुए यहां पर ऊंचा पुल बनाने की मांग भी की जाती है लेकिन जिम्मेदार अफसरों व्दारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है
पुलिया नहीं होने से भारी मालवाहक ट्रक फंसते
जानकारों के अऩुसार यहां पर उंची पुलिया नहीं होने से भारी मालवाहक ट्रक इसी तरह फंस जाते है कभी कभी तो माल वाहक ट्रकों के पलटने का भी डर बना रहता है
नागरिकों व राहगीरों ने सरकार से यह मांग की है कि बारिश के पहले यहां ऊंचा पुल का निर्माण कराया जाए ताकि आम दिनों के साथ साथ बारिश के दिनों में भी राहगीरों को परेशानी ना हो