spot_imgspot_imgspot_img
Monday, August 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
60 %
1.5kmh
96 %
Mon
29 °
Tue
34 °
Wed
34 °
Thu
34 °
Fri
32 °

Health News : लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा मधुमेह शिविर आयोजित l

Health News बुरहानपुर नि.प्र- लायंस क्लब बुरहानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश देवड़ा शपथ ग्रहण करते ही पूर्व पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आई एल मूंदड़ा के साथ महेश्वर में रीजनल मिट में भाग लिया l तत्पस्च्यात क्लब द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को अपना चैंबर  बुरहानपुर में निशुल्क मधुमेह रक्तचाप की जांच एवं उचित परामर्श किया जाएगा l कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमेंन डॉ एस एम् तारिक ने बताया की प्रथम शनिवार को निशुल्क मधुमेह रक्तचाप जांच एवं उचित परामर्श डॉ  आई एल मुंदड़ा  पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया l इस मुहिम की शुरुआत दिनांक 13 जुलाई शनिवार को अपना चैंबर्स में की गई जिसमें 137 पेशेंट की निशुल्क जांच की गई ,एवं चिन्हित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया, निशुल्क शिविर में लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष मुकेश देवड़ा,सचिव डॉक्टर राजेंद्र चपोरकर, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष पुष्पा मुंदड़ा ,आजम राही ,नीरज कक्कड़ एवं बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे

 

जिला न्यायाधीश श्री इन्दुकान्त तिवारी जी के प्रयासों से बेसहारा बुजुर्ग को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला

बुरहानपुर नि.प्र.- विकास खंड खकनार के ग्राम मांजरोद खुर्द की निवासी 70 वर्षीय सुनीताबाई को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला। बुरहानपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को जब इस बेसहारा बुजुर्ग की हालत की जानकारी मिली तब उन्होंने तुरंत उसकी सहायता के लिए प्रयास शुरू किए। उक्त बुजुर्ग महिला का जन्म 1945 को हुआ है , उसके पास रहने के लिए ग्राम मांजरोद खुर्द में छोटा-सा घर तो है लेकिन घर की छत पर लगे टीन के पत्रों की हालत जर्जर हो चुकी है, सारे टीन को पूर्णतः जंग लग चुका है, छत की सहारा बनी बल्लियां अपना स्थान छोड़ कर गिर गई है। मिट्टी की दीवारे धंस चुकी है, टूटी फूटी बाल्टियों में कीट पतंगे मरे पड़े है तो मटके में मकड़ियां जाल बनाकर बैठी है। ऐसे हालात से परेशान इस गरीब बुजुर्ग महिला को आंखों से भी कम दिखाई देता है । घर के आस पास के कुछ सज्जन परिवार उसे भोजन देते भी है तो गली के आवारा कुत्ते उसकी थाली में ही अपना हिस्सा खा लेते है। जमीन पर ही बिना बिस्तर के सोने वाली इस महिला को सांप बिच्छू आदि के काटने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसी तकलीफ भरा जीवन जीने वाली इस बुजुर्ग महिला की जानकारी जब जिला न्यायाधीश महोदय श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को मिली तब उन्होंने ताबड़तोप इस पर चिंता करते हुए रोटी बैंक वृद्धाश्रम के संचालक संजय सिंह शिन्दे जी को बुलाकर उस महिला को आश्रम में रखने को कहा गया है। उस बुजुर्ग महिला को आंखों से कम दिखाई देता है इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को एक पत्र लिखकर तुरंत उचित इलाज करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। जल्द ही इस लाचार महिला के आंखों की जांच के पश्चात उचित इलाज होने के बाद उसे अच्छा दिखाई देने लग सकता है जिससे की उसके दिनचर्या के काम करना उसे आसान हो जायेगा। अभी रोटी बैंक वृद्धाश्रम के कर्मचारी उसकी सभी प्रकार से देखभाल कर रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Health News : लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा मधुमेह शिविर आयोजित l

Health News बुरहानपुर नि.प्र- लायंस क्लब बुरहानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश देवड़ा शपथ ग्रहण करते ही पूर्व पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आई एल मूंदड़ा के साथ महेश्वर में रीजनल मिट में भाग लिया l तत्पस्च्यात क्लब द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को अपना चैंबर  बुरहानपुर में निशुल्क मधुमेह रक्तचाप की जांच एवं उचित परामर्श किया जाएगा l कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमेंन डॉ एस एम् तारिक ने बताया की प्रथम शनिवार को निशुल्क मधुमेह रक्तचाप जांच एवं उचित परामर्श डॉ  आई एल मुंदड़ा  पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया l इस मुहिम की शुरुआत दिनांक 13 जुलाई शनिवार को अपना चैंबर्स में की गई जिसमें 137 पेशेंट की निशुल्क जांच की गई ,एवं चिन्हित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया, निशुल्क शिविर में लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष मुकेश देवड़ा,सचिव डॉक्टर राजेंद्र चपोरकर, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष पुष्पा मुंदड़ा ,आजम राही ,नीरज कक्कड़ एवं बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे

 

जिला न्यायाधीश श्री इन्दुकान्त तिवारी जी के प्रयासों से बेसहारा बुजुर्ग को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला

बुरहानपुर नि.प्र.- विकास खंड खकनार के ग्राम मांजरोद खुर्द की निवासी 70 वर्षीय सुनीताबाई को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला। बुरहानपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को जब इस बेसहारा बुजुर्ग की हालत की जानकारी मिली तब उन्होंने तुरंत उसकी सहायता के लिए प्रयास शुरू किए। उक्त बुजुर्ग महिला का जन्म 1945 को हुआ है , उसके पास रहने के लिए ग्राम मांजरोद खुर्द में छोटा-सा घर तो है लेकिन घर की छत पर लगे टीन के पत्रों की हालत जर्जर हो चुकी है, सारे टीन को पूर्णतः जंग लग चुका है, छत की सहारा बनी बल्लियां अपना स्थान छोड़ कर गिर गई है। मिट्टी की दीवारे धंस चुकी है, टूटी फूटी बाल्टियों में कीट पतंगे मरे पड़े है तो मटके में मकड़ियां जाल बनाकर बैठी है। ऐसे हालात से परेशान इस गरीब बुजुर्ग महिला को आंखों से भी कम दिखाई देता है । घर के आस पास के कुछ सज्जन परिवार उसे भोजन देते भी है तो गली के आवारा कुत्ते उसकी थाली में ही अपना हिस्सा खा लेते है। जमीन पर ही बिना बिस्तर के सोने वाली इस महिला को सांप बिच्छू आदि के काटने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसी तकलीफ भरा जीवन जीने वाली इस बुजुर्ग महिला की जानकारी जब जिला न्यायाधीश महोदय श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को मिली तब उन्होंने ताबड़तोप इस पर चिंता करते हुए रोटी बैंक वृद्धाश्रम के संचालक संजय सिंह शिन्दे जी को बुलाकर उस महिला को आश्रम में रखने को कहा गया है। उस बुजुर्ग महिला को आंखों से कम दिखाई देता है इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को एक पत्र लिखकर तुरंत उचित इलाज करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। जल्द ही इस लाचार महिला के आंखों की जांच के पश्चात उचित इलाज होने के बाद उसे अच्छा दिखाई देने लग सकता है जिससे की उसके दिनचर्या के काम करना उसे आसान हो जायेगा। अभी रोटी बैंक वृद्धाश्रम के कर्मचारी उसकी सभी प्रकार से देखभाल कर रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Health News : लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा मधुमेह शिविर आयोजित l

Health News बुरहानपुर नि.प्र- लायंस क्लब बुरहानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश देवड़ा शपथ ग्रहण करते ही पूर्व पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आई एल मूंदड़ा के साथ महेश्वर में रीजनल मिट में भाग लिया l तत्पस्च्यात क्लब द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को अपना चैंबर  बुरहानपुर में निशुल्क मधुमेह रक्तचाप की जांच एवं उचित परामर्श किया जाएगा l कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमेंन डॉ एस एम् तारिक ने बताया की प्रथम शनिवार को निशुल्क मधुमेह रक्तचाप जांच एवं उचित परामर्श डॉ  आई एल मुंदड़ा  पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया l इस मुहिम की शुरुआत दिनांक 13 जुलाई शनिवार को अपना चैंबर्स में की गई जिसमें 137 पेशेंट की निशुल्क जांच की गई ,एवं चिन्हित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया, निशुल्क शिविर में लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष मुकेश देवड़ा,सचिव डॉक्टर राजेंद्र चपोरकर, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष पुष्पा मुंदड़ा ,आजम राही ,नीरज कक्कड़ एवं बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे

 

जिला न्यायाधीश श्री इन्दुकान्त तिवारी जी के प्रयासों से बेसहारा बुजुर्ग को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला

बुरहानपुर नि.प्र.- विकास खंड खकनार के ग्राम मांजरोद खुर्द की निवासी 70 वर्षीय सुनीताबाई को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला। बुरहानपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को जब इस बेसहारा बुजुर्ग की हालत की जानकारी मिली तब उन्होंने तुरंत उसकी सहायता के लिए प्रयास शुरू किए। उक्त बुजुर्ग महिला का जन्म 1945 को हुआ है , उसके पास रहने के लिए ग्राम मांजरोद खुर्द में छोटा-सा घर तो है लेकिन घर की छत पर लगे टीन के पत्रों की हालत जर्जर हो चुकी है, सारे टीन को पूर्णतः जंग लग चुका है, छत की सहारा बनी बल्लियां अपना स्थान छोड़ कर गिर गई है। मिट्टी की दीवारे धंस चुकी है, टूटी फूटी बाल्टियों में कीट पतंगे मरे पड़े है तो मटके में मकड़ियां जाल बनाकर बैठी है। ऐसे हालात से परेशान इस गरीब बुजुर्ग महिला को आंखों से भी कम दिखाई देता है । घर के आस पास के कुछ सज्जन परिवार उसे भोजन देते भी है तो गली के आवारा कुत्ते उसकी थाली में ही अपना हिस्सा खा लेते है। जमीन पर ही बिना बिस्तर के सोने वाली इस महिला को सांप बिच्छू आदि के काटने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसी तकलीफ भरा जीवन जीने वाली इस बुजुर्ग महिला की जानकारी जब जिला न्यायाधीश महोदय श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को मिली तब उन्होंने ताबड़तोप इस पर चिंता करते हुए रोटी बैंक वृद्धाश्रम के संचालक संजय सिंह शिन्दे जी को बुलाकर उस महिला को आश्रम में रखने को कहा गया है। उस बुजुर्ग महिला को आंखों से कम दिखाई देता है इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को एक पत्र लिखकर तुरंत उचित इलाज करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। जल्द ही इस लाचार महिला के आंखों की जांच के पश्चात उचित इलाज होने के बाद उसे अच्छा दिखाई देने लग सकता है जिससे की उसके दिनचर्या के काम करना उसे आसान हो जायेगा। अभी रोटी बैंक वृद्धाश्रम के कर्मचारी उसकी सभी प्रकार से देखभाल कर रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Health News : लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा मधुमेह शिविर आयोजित l

Health News बुरहानपुर नि.प्र- लायंस क्लब बुरहानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश देवड़ा शपथ ग्रहण करते ही पूर्व पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आई एल मूंदड़ा के साथ महेश्वर में रीजनल मिट में भाग लिया l तत्पस्च्यात क्लब द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को अपना चैंबर  बुरहानपुर में निशुल्क मधुमेह रक्तचाप की जांच एवं उचित परामर्श किया जाएगा l कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमेंन डॉ एस एम् तारिक ने बताया की प्रथम शनिवार को निशुल्क मधुमेह रक्तचाप जांच एवं उचित परामर्श डॉ  आई एल मुंदड़ा  पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया l इस मुहिम की शुरुआत दिनांक 13 जुलाई शनिवार को अपना चैंबर्स में की गई जिसमें 137 पेशेंट की निशुल्क जांच की गई ,एवं चिन्हित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया, निशुल्क शिविर में लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष मुकेश देवड़ा,सचिव डॉक्टर राजेंद्र चपोरकर, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष पुष्पा मुंदड़ा ,आजम राही ,नीरज कक्कड़ एवं बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे

 

जिला न्यायाधीश श्री इन्दुकान्त तिवारी जी के प्रयासों से बेसहारा बुजुर्ग को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला

बुरहानपुर नि.प्र.- विकास खंड खकनार के ग्राम मांजरोद खुर्द की निवासी 70 वर्षीय सुनीताबाई को रोटी बैंक वृद्धाश्रम में आश्रय मिला। बुरहानपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को जब इस बेसहारा बुजुर्ग की हालत की जानकारी मिली तब उन्होंने तुरंत उसकी सहायता के लिए प्रयास शुरू किए। उक्त बुजुर्ग महिला का जन्म 1945 को हुआ है , उसके पास रहने के लिए ग्राम मांजरोद खुर्द में छोटा-सा घर तो है लेकिन घर की छत पर लगे टीन के पत्रों की हालत जर्जर हो चुकी है, सारे टीन को पूर्णतः जंग लग चुका है, छत की सहारा बनी बल्लियां अपना स्थान छोड़ कर गिर गई है। मिट्टी की दीवारे धंस चुकी है, टूटी फूटी बाल्टियों में कीट पतंगे मरे पड़े है तो मटके में मकड़ियां जाल बनाकर बैठी है। ऐसे हालात से परेशान इस गरीब बुजुर्ग महिला को आंखों से भी कम दिखाई देता है । घर के आस पास के कुछ सज्जन परिवार उसे भोजन देते भी है तो गली के आवारा कुत्ते उसकी थाली में ही अपना हिस्सा खा लेते है। जमीन पर ही बिना बिस्तर के सोने वाली इस महिला को सांप बिच्छू आदि के काटने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसी तकलीफ भरा जीवन जीने वाली इस बुजुर्ग महिला की जानकारी जब जिला न्यायाधीश महोदय श्री इन्दुकान्त तिवारी जी को मिली तब उन्होंने ताबड़तोप इस पर चिंता करते हुए रोटी बैंक वृद्धाश्रम के संचालक संजय सिंह शिन्दे जी को बुलाकर उस महिला को आश्रम में रखने को कहा गया है। उस बुजुर्ग महिला को आंखों से कम दिखाई देता है इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को एक पत्र लिखकर तुरंत उचित इलाज करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। जल्द ही इस लाचार महिला के आंखों की जांच के पश्चात उचित इलाज होने के बाद उसे अच्छा दिखाई देने लग सकता है जिससे की उसके दिनचर्या के काम करना उसे आसान हो जायेगा। अभी रोटी बैंक वृद्धाश्रम के कर्मचारी उसकी सभी प्रकार से देखभाल कर रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles