School Admission News : निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल की नई सौगात
Handicraft Expoबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) बुरहानपुर में हर साल की तरह इस साल भी हैंडलूम, हेण्डीक्राफ्ट आर्टिजन वेलफेयर सोसायटी इंदौर व्दारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी 2024 हस्तकला लगाई गए है यह प्रदर्शनी लालबाग स्टेशन रोड श्री कृष्ण मंगल परिसर में आयोजित की गई है 3 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक है
इस प्रदर्शनी में कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक समस्त हस्तशिल्प कला की विशाल श्रृंखला एक ही छत के नीचे जुटाई गई है आयोजको व्दारा सार्वजनिक होर्डिंग्स बोर्ड व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके यहां जम्मु कश्मीर की पशमीना शाल, सिल्क साडी, शूट एवं ड्रेस मटेरियल, खादी ग्रामोद्योग के हर्बल प्रोडक्ट्स एवं दवाईयां, भागलपुर की खादी सिल्क एवं मधुबनी प्रिंट में आकर्षक साडी सूट्स व दुपट्टे, लखनऊ का विश्व प्रसिध्द चिकन वर्क के कुर्ते और प्लाजो, बनारस की नक्काशीदार साडियां सूट एवं आकर्षक दुपट्टे, मेरठ कके खादी शर्ट कुर्ता पाजामा जयपूर की फैंसी जूतिया एवं कुर्तिया चंदेरी एवं महेश्वरी साडीया एवं सूट्स, बटिक प्रिंट में सूट, प्लाजो गाउन, कुर्ते, हैंडलूम की बैडशीट्स, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा के चीनी मिट्टी के बर्तन एवं आकर्षक गमले, मुंबई दिल्ली की आकर्षक इमिटेशन ज्वेलरी एवं बैगंल्स, दूशी के लेदर जूते, कर्नाटक के लकडी के खिलौने एंव होम डेकोरेटिव आईटम राजस्थान का चूर्ण एवं मुखवास जायकेदार सुपारी
नोट – हस्तकला आयोजक व्दारा सार्वजनिक होर्डिंग्स के अनुसार जानकारी