Grand Shopping Festivelबुरहानपुर, 17-18 अक्टूबर: शहर के लालबाग रोड स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में दो दिवसीय ग्रैंड शॉपिंग फेस्टिवल एक्जीबिशन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन शहर की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह फेस्टिवल शहर की उन महिलाओं को एक मजबूत मार्केटिंग और बिजनेस प्लेटफार्म प्रदान करता है, जो घर में रहकर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय कर रही हैं।
इस आयोजन का यह दसवां वर्ष है और हर साल की तरह इस बार भी इसे दीपावली और शादी-ब्याह के सीजन के ठीक पहले आयोजित किया गया है। आयोजन के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खरीदारी की। इस एक्जीबिशन में विभिन्न प्रकार के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिनमें लेटेस्ट फैशन कपड़े, ज्वेलरी, गिफ्ट्स, होम डेकोर, फर्नीचर, किचन अप्लायंसेस, ब्रांडेड कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और बेड शीट्स आदि शामिल हैं।
इस बार फेस्टिवल में लगभग 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें महिलाओं द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट उत्पाद भी प्रमुख आकर्षण हैं। साथ ही, बच्चों के लिए प्ले जोन, 360 डिग्री सेल्फी पॉइंट और मेहंदी, टैटू, स्केच, और मेकअप आर्टिस्ट की सेवाएं भी दी जा रही हैं। हर घंटे आयोजित किए जाने वाले लकी ड्रॉ ने भी इस आयोजन को और अधिक रोमांचक बना दिया है।
आयोजकों के अनुसार, शहरवासियों से मिल रहे सहयोग और फीडबैक से यह फेस्टिवल हर साल सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है। साथ ही, लोगों के मनोरंजन के लिए योगा, ज़ुम्बा और रैंप वॉक जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य आकर्षण:
- लेटेस्ट फैशन कपड़े और ज्वेलरी
- होम डेकोर और फर्नीचर
- किचन अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स
- बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और मनोरंजन
- हर घंटे लकी ड्रॉ और गिफ्ट्स
यह फेस्टिवल बुरहानपुर शहर की महिलाओं के लिए न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है, बल्कि नागरिकों के लिए भी दीपावली और शादी सीजन की शॉपिंग का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।