Good Newsबुरहानपुर, 26 अक्टूबर 2024 – जिले के पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय को भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बी.एम.एस. (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) कोर्स के लिए संपूर्ण सीटों (63) की मान्यता प्रदान कर दी गई है। यह मान्यता मिलने से महाविद्यालय के सभी सीटों पर प्रवेश की सुविधा मिल गई है, जो जिले के छात्रों और आयुर्वेद के प्रति रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इससे पूर्व महाविद्यालय को केवल 30 सीटों की ही मान्यता प्राप्त थी, जिसके विस्तार हेतु महाविद्यालय प्रशासन ने 20 सितंबर 2024 को आयुष मंत्रालय को द्वितीय अपील की थी। अपील में इस अनुरोध को शामिल किया गया था कि छात्रों की बढ़ती संख्या और आयुर्वेद की शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए मान्यता को 63 सीटों तक बढ़ा दिया जाए। इसके अतिरिक्त, आयुष विभाग ने यह भी आश्वासन दिया कि 31 दिसंबर तक सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ शिक्षकों के पदों की पूर्ति कर दी जाएगी।
भोपाल स्थित आयुष विभाग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के सकारात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप, मध्यप्रदेश के अन्य 7 आयुर्वेद महाविद्यालयों की भी 20-25 सीटें पुनः प्राप्त की गई हैं, जिससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि रेखा मिश्रा ने बताया कि इस मान्यता के पीछे विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह और बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी कि वर्तमान शासन वरिष्ठ शिक्षकों के पदों की पूर्ति और उन्हें समयमान वेतनमान देने की प्रक्रिया को गति प्रदान कर रही है। इसके साथ ही लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ शिक्षकों की पदस्थापना भी प्रचलन में है, जिससे महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बुरहानपुर के इस आयुर्वेद महाविद्यालय को मिली संपूर्ण सीटों की मान्यता न केवल छात्रों के लिए बल्कि आयुर्वेद के क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। यह कदम आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक होगा और इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा।