– लोगो में बढ रही आंखो में तकलीफ
– 1000 मरीजों ने कराई अपनी आंखो की जांच
-230 में पाए गए मोतियाबिंद, किया जाएगा निःशुल्क ऑपरेशन
Eye Cheak Up Camp बुरहानपुर बढते प्रदूषण और बदलती जीवन शैली के चलते आंखो के रोग बढते जा रहे है सरकार का स्वास्थ्य विभाग आम जनमानस को होने वाले आंखो के रोगो के उपचार के लिए प्रतिबध्द है वहीं गैर सरकारी संगठनों ने भी आमजनमानस को होने वाले आँखो के रोगो के उपचार की चिंता करना शुरू कर दी है बुरहानपुर के आजाद नगर स्थित गैर सरकारी संगठन रहमान फाउंडेशनRehman Foundation व्दारा विशाल नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से 1 हजार मरीजों ने अपने पंजीयन कराए इतनी बडी संख्या में पंजीयन को देखते हुए शिविर आयोजक रहमान फाउंडेशन से शिविर में आने वाले मरीजों की व्यवस्था की
श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश खैरनार व उनके 20 सदस्यी स्टाफ ने सभी मरीजों की आंखों की जांच कर उनका उपचार किया 230 मरीजो की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका निःशुल्क ऑपरेशन आगामी 27 अगस्त से श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय नेत्र चिकित्सालय में चरणबध्द किया जाएगा साथ ही शेष अन्य मरीजों को डॉक्टरों व्दारा मुफ्त दवाई और सावधानिया बताई गई
गैर सरकारी संगठन रहमान फाउंडेशन के स्वंयसेवियों संभाली कमान
निःशुल्क नेत्र शिविर में एक हजार मरीजों के पंजीयन को देखते हुए रहमान फाउंडेशन के 50 स्वंयसेवियों ने शिविर की कमान संभाली इसमें मरीजों के आने से लेकर उनकी पर्ची बनाने से लेकर डॉक्टरों के पास जांच तक ले जाने में मदद की मरीजों व मरीजों के साथ आए परिजनों को गैर सरकारी संगठन रहमान फाउंडेशन व्दारा पीने का पानी व नाश्ता कराया गया
रहमान फाउंडेश संस्था के कारी याकूब ने बताया शिविर में 230 मरीजों में मोतियाबिंद रोग पाया गया जिनका निःशुल्क ऑपरेशन आगामी 27 अगस्त से लालबाग रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा रोजाना 20 मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा इस दौरान संस्था व्दारा मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर लाने ले जाने की मुफ्त सुविधा ऑपरेशन के दौरान भर्ती होने पर मुफ्त नाश्ता खाना दवाई और चश्मे वितरित किए जाएगे उन्होने कहा आगे भी इस तरह के शिविर संस्थान व्दारा आयोजित किए जाएंगे
शिविर में संस्था के मौलाना नदीम बेग साहब, मौलाना फजलुर्रहमान,ऐजाज खान,राशिद अहमद, रियाज़ खोकर, सैय्यद ईनाम, हाफिज फैजान सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे