School Admission :आदर्श विद्यापीठ और एवीपी ग्लोबल स्कूल में प्रवेश प्रारंभ
Education Newsबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) वैसे तो स्कूल का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो गया है लेकिन तेज धूप के चलते बच्चें अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए स्कूल नहीं पहुंच रहे है कुल मिलाकर जुलाई माह से स्कूल नियमित शुरू होंगी इस बीच स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है शहर के कई स्कूलों ने नागरिकों को सार्वजनिक होर्डिंग्स के माध्यम से अपने स्कूल में एडमिशन शुरू होेने की जानकारी दी है साथ ही स्कूल संचालकों ने होर्डिंग्स के माध्य से अपनी अपनी विशेषताओं की भी जानकारी दी है इसी क्रम में शहर के ख्याति प्राप्त संस्था मॉडर्न हायर सेंकेंडरी स्कूल व गुरूगोविंद पब्लिक स्कूल जो कि कई साल पहले एक साथ शिक्षा की ज्योत जलाने का काम कर रहे है संस्था ने सार्वजनिक होर्डिंग्स के माध्यम से अपनी स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक कक्षा में एडमिशन प्रारंभ होने की सूचना प्रसारित की है संस्था के संचालक ने बताया संस्था एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है नए आधुनिक परिवेश को अपनाते हुए स्कूल नए सत्र से नए स्वरूप आपके समक्ष तैयार की गई है स्कूल की टैग लाईन हमारी मेहनत आपका विश्वास आओ बनाए अपने बच्चो का भविष्य के साथ साथ वन नेशन वन एज्युकेशन का भी संस्थान का नारा है स्कूल की विशेषताओ के बारे में बताते हुए संस्था संचालक ने बताया स्कूल गुरूव्दारा बडी संगत लोधीपुरा में संचालित हो रही है स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवी तक अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण दिया जाता है विशेषताओं के बारे में बताते हुए संचालको ने बताया नियमित कक्षाए 15 जून से आरंभ होगी नाम मात्र के शुल्क पर उच्च शिक्षण, विद्यार्थियों के लिए सुसज्जित शिक्षण सामग्री एवं भवन, सुसज्जित कम्प्यूटर लैब कोई डोनेशन नहीं, वाहन सुविधा, बच्चे के खेल में शिक्षा का ध्येय संचालकों ने पालको से अनुरोध किया है कि किसी भी स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करने से पहले एक बार स्कूल का विजीट जरूर करें
Coaching News :देवकर क्लासेस में सीबीएसई व एमपी बोर्ड कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन शुरू